सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका नमन किया गया,साथ ही कांग्रेस वरिष्ठ नेता सुभाष सरीन की माता सुशीला देवी सरीन की पुण्यतिथि पर उनका भी स्मरण किया गया।सिविल लाइन स्थित सुभाष सरीन के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और नेता जी के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।नेताजी के द्वारा स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए किए गए उनके महान कार्यों को हमेशा भारतीय इतिहास में याद किया जाता रहेगा।मेयर गौरव गोयल ने उनके द्वारा किए गए स्वतंत्रता आंदोलन को अविस्मरणीय बताया।पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी,समाज सेविका वैजयंती माला तथा पूजा नंदा,पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित दिनेश कौशिक,हर्ष प्रकाश काला,व्यापारी नेता अरविंद कश्यप,ईश्वर लाल शास्त्री तथा विनोद कुमार शर्मा आदि ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं सुशीला देवी सरीन को याद कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर राजेश चंद्रा,बीएल अग्रवाल,पार्षद बेबी खन्ना,राकेश गोयल, कमलेश सरीन,प्रेम सरीन, विजय सरीन,बिजेंदर जैन, संजय कुमार,सुधीर शांडिल्य,कामना सरीन, प्रदीप सैनी,अशोक सरीन, रितिका सरीन,अभिषेक सरीन,इन्दू परुथी,संतोष अरोड़ा,रचिता,गगन सरीन,अंकुर सरीन,दमन सरीन,आकाश जैन,इंद्रेश सचदेवा,अशोक अरोड़ा,राकेश अग्रवाल व पंकज नंदा आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।इस अवसर पर सुभाष सरीन द्वारा कोरोना कॉल में अनेक लोगों द्वारा दिए गए सहयोग व समाज सेवा के रूप में अपनी सेवा प्रदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।