December 23, 2024 1:54 pm

December 23, 2024 1:54 pm

लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने एक दूसरे को बधाई देते हुए न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन प्रांगण टैक्सी मैक्सी यूनियन कंधारी धर्मशाला प्रांगण चंडी चौराहा मलिन बस्ती.अलकनंदा घाट सहित. सार्वजनिक स्थलों पर.तिरंगा झंडा रोहण किया 26 जनवरी बसंत पंचमी के पावन पर्व पर एक दूसरे को शुभकामना देते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की आने वाले 1 फरवरी को केंद्रीय बजट में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को विशेष रुप से केंद्रीय बजट में सम्मिलित कर राष्ट्रीय पत्र विक्रेता संरक्षण अधिनियम राष्ट्रीयआजीविका मिशन प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना का क्रियान्वयन देश के सभी राज्यों के नगर निगम नगर पालिका जिला पंचायत न्याय पंचायतों के माध्यम से क्रियान्वयन का लक्ष्य निर्धारित किए जाने की मांग को दोहराया
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग के लिए विकास की गंगा बहा कर भागीरथ प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा आने वाली 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा केंद्रीय बजट में भारतवर्ष के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को विशेष रूप से बजट में सम्मिलित कर देश के सभी राज्य के नगर निगम के माध्यम से केंद्रीय कानून राष्ट्रीय पत्र विक्रेता संरक्षण अधिनियम को मुस्तैदी से लागू करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाना न्याय पूर्ण होगा उन्होंने कहा करोना काल जैसी वैश्विक महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्थक प्रयास से भारतवर्ष की रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत निर्भर करने के प्रयास प्रचलन में है उन्होंने कहा आने वाले बजट में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को यदि अगर प्राथमिकता दी जाती है तो उससे रेडी पटरी के लघु व्यापारी और मजबूत होंगे देश को आगे बढ़ाने में लघु व्यापारियों की अहम भूमिका होगी
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा रोहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए लघु व्यापारी नेता मनोज कुमार मंडल. सचिन राजपूत. जय भगवान ,तस्लीम अहमद. रणवीर सिंह. नंदकिशोर नंदू. कमल पंडित. प्रभात चौधरी ,बिरेंद्र कुमार,मोहनलाल. पंडित मनीष शर्मा. योगेंद्र सिंह. मनोज जाटव ,ओमप्रकाश कल्याण. पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष. पूनम माखन. नम्रता, कामिनी मिश्रा. पुष्पा दास ,मंजू पाल. सुमन गुप्ता ,आशा देवी. संगीता चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *