सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।(इमरान देशभक्त)खानपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव जीते वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार विधायक बनने से पूर्व ही लगातार खानपुर विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं,बल्कि पूरे जनपद में अपने सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चाओं में है।चुनाव पूर्व उन्होंने जहां लक्सर खानपुर क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और उनका निराकरण कराया,वहीं वह क्षेत्र के जरूरतमंद,असहाय एवं निर्धन लोगों के लिए भी एक मसीहा के रूप में जनता के दिलों में अपना स्थान बना चुके हैं।गत दिवस उन्होंने अपने क्षेत्र की इक्कीस ऐसी कन्याओं का सामूहिक विवाह करा कर उन्होंने एक मिसाल पेश की है,जिनके परिजन महंगाई के इस दौर में अपनी बेटियों की शादी कराने में स्वयं को असहाय महसूस कर रहे थे।पूर्व में भी उन्होंने दर्जनों बेटियों की शादियां अपने स्तर पर कराई है,किंतु इस बार इन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराकर उन्होंने खानपुर विधानसभा का ही नहीं,बल्कि पूरे जनपद वासियों का दिल जीत लिया है।उनके द्वारा निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने की इस पहल को जनता ने सराहा है,बल्कि यह एक पुण्य का कार्य भी है,जिसमें उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों के परिवारों का अतिथि सत्कार कर बेटियों को विदा किया व एक माता-पिता के रूप में उनको दान दहेज से भी नवाजा।इन इक्कीस बेटियों में जहां पन्द्रह हिंदू समाज की बेटियां तो वहीं छः मुस्लिम समाज की बेटियों का भी निकाह कराया गया।बड़ी संख्या में इस सामूहिक विवाह में क्षेत्र ही नहीं आसपास के सैकड़ों लोगों ने भी शिरकत कर इसे और यादगार बनाया दिया।विधायक उमेश कुमार के द्वारा किए गए इस पुण्य कार्य कि जहां हर तरफ प्रशंसा हो रही है,वहीं अनेक फिल्मी सितारों एवं क्रिकेटरों ने भी उनकी प्रशंसा की है,जिसमें भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत,मोहम्मद शमी,सुरेश रैना,फिल्म अभिनेता विवेक ओबरॉय,सोनू सूद,राघव जुयाल,महिमा चौधरी, अर्जुन कपूर,जहान्वी कपूर, बोनी कपूर तथा आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद जी महाराज के नाम प्रमुख हैं।