अमीत वर्मा की खास रिपोर्ट
कोतवाली रुड़की
रुड़की क्षेत्रांतर्गत आर0आर0 सिनेमा रुड़की परिसर में शांति व्यवस्था भंग करने पर पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को दबोच कर 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।
नाम अभियुक्त
1- इरफान पुत्र इमरान निवासी काशीपुरी ईदगाह सुनहरा रोड़ कोतवाली गंगनहर हरिद्वार ।
2- सुलेमान पुत्र इमरान दोनों निवासी काशीपुरी ईदगाह सुनहरा रोड़ कोतवाली गंगनहर हरिद्वार ।
3- अफजल पुत्र कदीर निवासी ईदगाह चौक गुलाबनगर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार
कोतवाली गंगनहर
गंगनहर थाना क्षेत्रांतर्गत शांति भंग करने पर पुलिस टीम द्वारा पनियाला रोड़ से 02 अभियुक्तों को दबोच कर 151सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।
नाम अभियुक्त
1- अर्जुन पुत्र विनोद निवासी ग्राम पनियाला चंदापुर कोतवाली गंग नहर
2- सूरज पुत्र मोंटू निवासी ग्राम चंदापुर पनियाला कोतवाली गंगनहर