सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार।आम आदमी पार्टी ने दो दिन पहले देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हरिद्वार में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करने के बाद अब युवाओं के दमन तथा भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है । इसके साथ ही भाजपा के सभी विधायकों के घरों पर भी विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने युवाओं पर लाठीचार्ज किए जाने को लेकर भाजपा की सरकार को तानाशाह बताया। उन्होंने कहा कि युवा मुख्यमंत्री की सरकार में बेरोजगार युवाओं पर जिस तरह लाठीचार्ज किया गया वह दमन का काला अध्याय है। युवाओं के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नरेश शर्मा ने कहा कि एक तो भाजपा सरकार की नाक के नीचे सारी भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार की पटकथा लिखी गई और अगर बेरोजगार युवाओं ने आवाज उठाई तो लाठी चलाकर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम आदमी पार्टी युवाओं की लड़ाई सड़कों पर उतर कर लड़ेगी तथा युवाओं को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव संघर्ष किया जाएगा । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर 12 फरवरी रविवार को देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चर्चित उद्योगपति गौतम अदानी की जुगलबंदी व कालाबाजारी के खिलाफ सभी राज्यों के भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन किए जाने की योजना है। इसी क्रम में रविवार को देहरादून में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के नेतृत्व में भाजपा मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश भर से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को आज देहरादून पहुंचने का आह्वान किया। साथ ही भाजपा की दमनकारी नीतियों का विरोध करने के लिए आम आदमी पार्टी हर संभव संघर्ष करेगी।