April 23, 2025 8:29 am

April 23, 2025 8:29 am

शिवम यादव की टीम वाॅलीबाॅल में अव्वल।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार 11 फरवरी, 2023 महाविद्यालय में आज क्रीड़ा विभाग द्वारा वाॅलीबाल प्रतियोगिता (छात्र वर्ग) का आयोजन किया गया जिसमें काॅलेज की 7 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा किया गया।
वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में सात टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला में कप्तान शिवम यादव की टीम में अंकित सिंह, आयुष सिंह, प्रिंस कुनाल, उत्सव आनन्द, अनुपम, मीहिर वर्मा, म हिमांशु धीमान तथा कप्तान शिवदत्त की टीम के अमित, बिट्टू, राहुल, रजत, हिमांशु, मुकुल सिंह, निखिल के बीच हुआ, जिसमें कप्तान शिवम यादव की टीम में जीत हांसिल की।
इस अवसर पर काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल में अनुशासन सर्वोपरि है तथा इससे खेल भावना की विजय होती है। डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, क्रीड़ा प्रशिक्षक योगेश कुमार रवि, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि ने विजयी टीम को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निवर्हन टीटू कुमार तथा खेलकूद प्रशिक्षक योगेश कुमार रवि द्वारा किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us