December 23, 2024 6:10 pm

December 23, 2024 6:10 pm

अंतिम छोर तक के व्यापारी के साथ खड़ा है महानगर व्यापार मंडल- सुनील सेठी ।

सम्पादक :- दीपक मदान

फुटबॉल ग्राउंड व्यापार मंडल जगजीतपुर इकाई का किया गठन । महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने आज अपने प्रतिनधिमण्डल की उपस्तिथि में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए फुटबॉल ग्राउंड व्यापार मंडल जगजीतपुर का गठन किया जिसमें वहां के समस्त व्यपारियो की गरिमाई उपस्तिथि में सर्वसहमति से अध्यक्ष रणवीर शर्मा,महामंत्री सतपाल मालिक,कोषाध्यक्ष राज वर्मा, उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा, उपाध्यक्ष महेश वर्मा , मंत्री नन्दकिशोर, सदस्य ऋषिपाल,चन्द्रशेखर, विष्णु संरक्षक मंडल में हरिमोहन इंदौरिया, गुलशन खत्री,कालूराम जयपुरिया, नन्दकिशोर को सर्व सहमति से घोषित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि आज हरिद्वार में एकमात्र व्यापारिहित के साथ साथ जनहित में हर समस्या के निवारण को संघर्ष करने वाला महानगर व्यापार मंडल है जो समाजहित की हर समस्या को राजनीति से ऊपर रखकर प्रयास करता है जिसका परिणाम आज हरिद्वार में एक अलग पहचान बन चुके महानगर व्यापार मंडल पर व्यापार्रियों एवं आमजनता का विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है हर जगह का सामाजिक व्यापारी महानगर व्यापार मंडल से जुड़ता जा रहा है । जिसके परिणाम स्वरूप लगातार कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा है जो अभी आगे भी जारी रहेगा । महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने सँयुक्त रूप से कहा कि हम हरिद्वार के अंतिम छोर तक के व्यापारी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े है। जहां कही भी व्यापारी की समस्या हो या आमजनमानस की हमेशा महानगर व्यापार मंडल प्रयास करने को खड़ा है। हमेशा से सड़को पर उतरकर जनहित की समस्याओं के निराकरण को महानगर व्यापार मंडल प्रयास करता आया है जो आगे भी जारी रहेगा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को प्रतिनधिमण्डल ने बधाई दी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुरेश आहूजा, सुनील मनोचा,तरुण यादव,सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा,गणेश शर्मा, प्रीत कमल शर्मा, मोहित कुमार,मनोज चौधरी,डॉक्टर सुनील दत्त, धर्मसिंह, राहुल वर्मा, विनोद कुमार उपस्तिथ रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *