सम्पादक :- दीपक मदान
माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे “नशा मुक्ति देवभूमि” अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के निर्देशन पर चलाये जा रहे मादक पदार्थों, अवैध शराब/नशीले पदार्थ के तहत एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा चौकी रायसी थाना कोतवाल लक्सर क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थ/अवैध शराब की धर पकड़ हेतु जगह-जगह पर छापेमारी की गयी। परिणाम स्वरूप दिनांक- 13.02.2022 को पुलिस टीम द्वारा दौरानो गश्त अभियुक्त बृजपाल पुत्र सुखपाल निवासी खानपुर तुगलपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार को 04 पेटी (192 पव्वे) दंबग मार्का देशी शराब के निरंजनपुर गन्ना सैंटर के पास से पकड़ा गया। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 152/2023 धारा 60 आब0 अधि0 पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त:-
बृजपाल पुत्र सुखपाल निवासी खानपुर तुगलपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार
बरामदगी का विवरणः-
1- एक पैटी (192 पव्वे) दंबग मार्का
पुलिस टीम-
1-कानि0 1284 अवनेश राणा
2-पीआरडी गजेपाल