December 23, 2024 4:40 pm

December 23, 2024 4:40 pm

19 फरवरी को नगर निगम सभागार में होगा शिक्षकों का विशाल सम्मेलन।

सम्पादक :- दीपक मदान

रूडकी।उद्घोष:शिक्षा का नया सवेरा के तत्वाधान में द्वितीय अ.भा.शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्‍मान समारोह आगामी उन्नीस फरवरी को नगर निगम सभागार रूडकी में मनाया जायेगा।राष्ट्रीय शिक्षा निति-2020 नवाचार एवं संभावनाएं विषय पर आयोजित समारोह में टीचर्स आईकन एवार्ड से भी देश भर के विभिन्न राज्यों के लगभग सवा सौ शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा।कार्यक्रम संयोजक संजय वत्स तथा सह संयोजक मु.इकराम ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मेयर गौरव गोयल व विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य संसाधन केन्द्र उत्तराखण्ड की पूर्व निदेशक डॉ.प्रिया जाडू,एससीईआरटी के सहयक निदेशक कृष्णानंद बिल्जवाण हस्तिनापुर,यूपी के खंड शिक्षाधिकारी राहुल धामा,मैराज अहमद,खंड शिक्षाधिकारी नारसन,ग्लोकल विश्वविद्यालय,सहारनपुर के प्रतिकुलपति प्रो.डॉ.पंकज मिश्रा आदि शिक्षाविद जुटेंगे।संजय वत्स ने उदघोष के अंर्तगत जारी अभियान की बाबत बताया कि शिक्षक गण इस मंच के माध्यम से सृजनात्मक प्रयासों से एक-दूसरे को प्रेरित कर रहे हैं।विभाग से न कोई शिकवा न गिला और न कोई फरमाइश।इस अभियान से जुड़े शिक्षक अपनी धुन में अपने स्कूलों को बदलने में लगे हैं।धीरे-धीरे यह कारवां बढ़ता जा रहा है।सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों व संसाधनों की कमी के बीच सरकारी शिक्षा व शिक्षण की नींव को मजबूत करने के लिए शुरू की गयी।इस मुहिम के सुखद परिणाम भी आने शुरू हो गये हैं। टीम उद्घोष में शामिल शिक्षकों ने न्यूनतम संसाधनों के बीच भी सर्वोत्तम प्रदर्शन करने की ठानी है।सोशल मीडिया पर समूह बनाकर,वट्सएप समूहों,कुटुंब एप्प के जरिये उन्होंने अपने प्रयासों को साझा करना शुरू किया है। धीरे-धीरे उनके प्रयास रंग लाने लगे है।एक स्कूल से दूसरे स्कूल होते हुए यह अभियान करीब बाईस प्रदेशों तक पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि कुटुंब एप्प के जरिये नवाचारी शिक्षक नौनिहालों को ज्ञान व संस्कार देने के लिए रोज करने वाले अपने नए व मजबूत प्रयासों के वीडियो व फोटो साझा करते हैं।इस पर उत्साहवर्धन के लिए मिलने वाली प्रतिक्रिया उनके प्रयासों को ऊर्जा देती है।उद्घोष: शिक्षा का नया सवेरा के तहत शिक्षक विद्यालयी शिक्षा को सुगम, सुलभ एवं आनंददायक बनाने में जुटे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *