सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 19 फरवरी 2023 दिन रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में वार्षिकोत्सव एवं मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अभ्यागतों द्वारा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे एवं पवित्र पावन ओम के सम्मुख सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। संपूर्ण कार्यक्रम में मा0 भुवन चंद्र( प्रांत संगठन मंत्री, विद्या भारती, उत्तराखंड), डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक( पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, सांसद हरिद्वार), मा0 आदेश चौहान ( विधायक रानीपुर, हरिद्वार), मा0 यतीश्वरानंद (पूर्व विधायक ग्रामीण क्षेत्र हरिद्वार), डॉ0 रजनीकांत शुक्ल (मंत्री, भारतीय शिक्षा समिति, उत्तराखंड), रोहिताश्व कुंवर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संघचालक, हरिद्वार),डॉ0 विजयपाल सिंह( प्रदेश निरीक्षक, विद्या भारती, उत्तराखंड), विद्यालय अध्यक्ष -डॉ0 शिव शंकर जायसवाल, विद्यालय प्रबंधक- दीपक सिंघल, विद्यालय कोषाध्यक्ष- भगवतशरण, सुनील चौहान (प्रान्त संस्कार भारती मंत्री), अनुज शर्मा (प्रबंध समिति के सदस्य एवम अधिवक्ता), विद्यालय प्रधानाचार्य- नरेश चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य भानु प्रताप सिंह चौहान ने विद्यालय में हुई पूरे वर्ष भर की गतिविधियों को पी0 पी0 टी0 के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्रा अमृता सिंह ने हिंदी भाषा में एवम छात्र ऋषि कुमार ने अंग्रेजी भाषा मे किया । समारोह में उपस्थित सभी अभ्यागतों का परिचय प्रधानचार्य ने करवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती की वन्दना से किया।
समारोह में अनेक सांस्कृतिक एवम रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये । छात्र छात्राओं ने राम दरबार की सुंदर झांकी , विज्ञान मॉडल, आर्ट एंड क्राफ्ट का सुंदर प्रदर्शन किया। समारोह में उपस्थित अभ्यागतों एवम अभिभावकों का कृष्ण बाल लीला, ब्रज की होली, कोरोना जागरूकता , गरबा, भांगड़ा जैसे कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक बृजेश कुमार ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं को मंच पर बुलाकर अभ्यागतों के द्वारा पुरस्कृत किया। जिसमें मुख्यतः शिवी त्यागी ने हाई स्कूल( 2020-2021) में पूरे उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमृता सिंह ने हाई स्कूल (2021-2022) में उत्तराखंड में 25 वां स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट सत्र 2020-2021 में रोहित थपलियाल ने 97. 8 % तथा राहुल बिष्ट ने 96.2%, सत्र 2021-2022 में ध्रुव रस्तोगी 90%, मोनिका 90% तथा राष्ट्रीय स्तर एथलेटिक्स प्रतियोगिता विद्या भारती शुभम लांबा 100 दौड़, क्षेत्रीय स्तर पर अभिषेक मांझी 400 मीटर दौड़, विकास सिंह खनी 200 मीटर दौड़, राजकीय राज्य स्तर एथलेटिक्स प्रतियोगिता रवि शर्मा 200 मीटर दौड़ विकास चौधरी भाला फेंक,मानसी चौहान गोला फेंक को भी सम्मानित किया । कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यालय प्रबंधक दीपक सिंघल ने विद्यालय आख्या को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। आपने बताया कि वर्तमान में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक हिंदी माध्यम और अंग्रेजी माध्यम दोनों भाषाओं में पढाई सुचारू रूप से चल रही है। विद्यालय की उपलब्धि बताते हुए आपने बताया कि हमारे पुरातन छात्र आज प्रशासनिक, चिकित्सा, बड़े उद्योगपति एवम अनेको पदों पर आज विद्यमान है। आज हमारा विद्यालय प्रान्त में विशिष्ट पहचान रखता है। कार्यक्रम के अगले चरण में मुख्य वक्ता माननीयभुवन चंद् ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से 1952 से ये चली यात्रा आज देश को एक नई दिशा दे रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आज हमारे हाथों में है। विकास का दृष्टिकोण ऐसा होना चाहिये पूरे विश्व का कल्याण होना चाहिए। आज की शिक्षा नीति का आधार विश्व बंधुत्व की भावना को विकसित करना है। कार्यक्रम के अगले चरण में मा0 रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी संबोधित करते हुए कहा कि आज जब मेधावियों को सम्मानित किया गया तो सभी बच्चों ने अपने मन में अगले मेधावी होने की कल्पना की होगी। उन्होंने कहा कि मेहनत का दुनिया मे कोई विकल्प नही है अर्थात जो मेहनत करेगा वह सफल अवश्य होगा। मेहनत से काम अच्छे करो पूरी दुनिया आपको देखेगी। आपने बताया कि हम उस उत्तराखंड से है जहाँ आयुर्वेद का जन्म हुआ, जहाँ वेद पुराण लिखे गए। आपने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में वही है जो हमारे शिशु मंदिर एवम विद्या मंदिर के विद्यालयों में प्राचीन काल से जो व्यवस्था चलती आ रही है। आपने विद्यालय में विशाल कक्ष(हॉल) के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम के अगले चरण में डॉ0 रजनीकांत शुक्ल ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम की छोटी सी कहानी के माध्यम से छात्रों को बताया कि यदि सफल होना है तो समय देना होगा अर्थात हम जिस काम मे अधिक समय देंगे वो काम मे हम अवश्य सफल होंगे।
कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार ने विद्यालय में आये सभी अभ्यागतों , अभिभावकों तथा अन्य सभी का धन्यवाद एवम आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विद्यालय का संपूर्ण परिवार उपस्थित रहा।