सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मीटिंग कर हरिद्वार सांसद निशंक पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है। गन्ना मिले बंद होने के कगार पर पहुंच गई हैं लेकिन अभी तक गन्ने का मूल्य ही घोषित नहीं किया गया है। मजबूर होकर किसान पुराने दामों पर ही अपना गन्ना बेचने को मजबूर हैं। परंतु सासद ने एक बार भी इस विषय में बात तक नही की उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति गंभीर नहीं हैं, सांसद गाँव घूमते तो रहते हैं लेकिन किसानों की समस्याओं के बारे में उनके पास सोचने का समय ही नहीं है। कहा कि दूसरी तरफ पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने देश में गन्ने का मूल्य सर्वाधिक घोषित किया हुआ है उन्होंने उत्तराखंड में ₹500 कुंतल मूल्य घोषित करने की मांग उठाई । विधानसभा अध्यक् संजू नारंग ने आरोप लगाया कि किसानों की उपेक्षा की जा रही है बार-बार मांग उठाने पर भी किसानों के प्रति सांसद और सरकार गंभीर नहीं है । अंकुर बागड़ी ने सरकार पर मिल मालिकों से सांठगांठ करने का आरोप लगाया और कहा कि अभी तक गन्ने की पर्ची भी नहीं आ रही हैं। खालिद हसन, हरिश्चंद्र, उस्मान, खलील राणा, संजीव,अंकुर बागड़ी, अनिल सती, पवन धीमान, मनोज कश्यप, फिरोज अहमद, जमशेद अली, रवि चौहान आदि उपस्थित रहे।