December 23, 2024 6:07 pm

December 23, 2024 6:07 pm

एनडीपीएस मामले में वांछित अभियुक्त के फर्म में की छापेमारी।

सम्पादक :- दीपक मदान

थाना बहादराबाद
आज दिनांक 21/02/23 को मु0अ0स0 35/23 धारा 8/22 सी /60 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अभियुक्तो के बयानों के आधार पर प्रकाश में आये संदिग्ध सुशान्त मेहता पुत्र विनोद मेहता की फर्म Farmako Biotech पर विवेचक हेमदत्त भारद्वाज व ड्रग इन्सपैक्टर श्रीमती अनीता भारती द्वारा stocks व माल का निरीक्षण किया गया, जिसमें अल्प्राजोलम टेबलेट के कुल 3750 टेबलेट व ट्रामाडोल के 2400 टेबलेट बरामद हुये। फर्म में स्थापित कम्प्युटर सिस्टम व मौजूदा दवाईयों का मिलान करने पर ड्रग इन्सपैक्टर द्वारा पाया गया कि फर्म स्वामी सुशांत मेहता की फार्म Farmako Biotech द्वारा भारी मात्रा में स्वापक / मन:प्रभावी औषधि का क्रय होना पाया गया है किन्तु विक्रय बिल तैयार नही किये गये है । नियमानुसार अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *