रमन अग्रवाल की रिपोर्ट
भाजपा द्वारा जिले के सभी मंडलों पर नई कार्यकारिणी की घोषणा के बाद आज ज्वालापुर विधानसभा में भाजपा हद्दीपुर ग्रान्ट मण्डल (जिला हरिद्वार) की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग कर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया। हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र को आत्मसात कर भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता, राष्ट्रहित में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रीता सैनी, मण्डल प्रभारी अनिल अरोड़ा, रविंद्र राठौर एवं वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।