December 23, 2024 5:29 pm

December 23, 2024 5:29 pm

ड्रग्स फ्री देव भूमि 2025 के जन जागरूकता अभियान का दिखने लगा असर ,जनता ने 02 नशा तस्करो को पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द।

सम्पादक :- दीपक मदान

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा संकल्पित ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के नेतृत्व में सराय गाव से प्रारंभ हुए इस अभियान के तहत अभी तक प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा सराय,पावधोई, कस्सावान, अहवावनगर, मंडी का कुआं आदि स्थानों पर किए गए जन जागरूक अभियान का असर अब दिखाई देने लगा है इन क्षेत्रों में पुलिस के साथ शाम ईशा की नमाज के बाद लोग सड़कों पर संदिग्धों से पूछताछ व तलाशी ले रहे हैं ड्रग तस्करों पर नजर जमाए हुए हैं। दिनाक 21-02-23 को ईशा की नमाज के बाद 1.परवेज अली पुत्र अनवर हुसैन निवासी मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर 2.नवाज अब्बासी पुत्र जफर अब्बासी निवासी राम रहीम कॉलोनी ज्वालापुर 3. मेहरबान निवासी उपरोक्त समेत कई लोग मोहल्ले में घूम कर निगरानी कर रहे थे कि उनके द्वारा 1.गौरव वत्स पुत्र रवि शंकर वत्स निवासी नवोदय नगर रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार 2. सोनू पुत्र खेमचंद निवासी झुग्गी झोपड़ी रोड़ीबेलवाला हरिद्वार दोनों अभियुक्तों को 1.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ ज्वालापुर पुलिस को किया सुपुर्द जबकि 02 अभियुक्त मौके से फरार हो गए जिनकी जल्द से जल्द टीम गठित कर गिरफ्तारी की जाएगी।
अभि0गणों के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 103/2023 धारा 8/21/29 NDPS ACT पंजीकृत किया गया ।
अभि0गणों को आज ही माननीय न्यायलय पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त
1.गौरव वत्स पुत्र रवि शंकर निवासी सैमराक स्कूल नवोदय नगर थाना सिडकुल हरिद्वार
2.सोनू पुत्र खेमचंद निवासी झुग्गी झोपड़ी रोड़ी बेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार
3. सैदुल पुत्र जमील निवासी मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर हरिद्वार (फरार)
4. सोनू उर्फ लंगड़ा पुत्र इस्लाम उर्फ लार्मी निवासी मोहल्ला पांवधोई ज्वालापुर हरिद्वार (फरार)

बरामदगी
1-1.2 ग्राम अवैध स्मैक

पुलिस टीम
1.उप निरीक्षक वाजिन्द्र नेगी
2.का01260 रवि कुमार
3.कां0707 गोपाल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *