December 23, 2024 9:15 am

December 23, 2024 9:15 am

दिल्ली के मेयर चुनाव में हुई लोकतंत्र की जीत :- नरेश शर्मा।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। दिल्ली के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबरॉय की शानदार जीत से पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी खुशी व्याप्त है हरिद्वार में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शैली ओबरॉय की जीत पर मिठाइयां बांटी और इसे लोकतंत्र की बड़ी जीत बताया बुधवार को आम आदमी पार्टी के हरिद्वार जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजय सैनी की अध्यक्षता में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर शैली ओबरॉय की जीत पर खुशियां मनाई।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मेयर के चुनाव में अपने प्रत्याशी की जीत के लिए तमाम प्रपंच रचे। कई तरह के षड्यंत्र रचे गए और खुलेआम यह घोषणा कर दी थी कि भले ही बहुमत आम आदमी पार्टी के साथ हो लेकिन भाजपा अपना प्रत्याशी जीता लेगी इससे साफ दिख रहा था कि भाजपा गुंडागर्दी और तानाशाही के बल पर चुनाव जीतना चाह रही थी लेकिन दिल्ली के पार्षदों ने अपने दिल की आवाज पर वोट दिया और लोकतंत्र की बड़ी जीत हुई। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मेयर पद पर आम आदमी पार्टी की जीत लोकतंत्र की बड़ी जीत है और इससे आने वाले समय में आम आदमी पार्टी और ज्यादा मजबूत होकर उभरेगी। उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में आम आदमी पार्टी का ही समय आने वाला है। जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि दिल्ली की जनता निकाय चुनाव में ही अपना फैसला चुकी थी लेकिन दिल्ली भाजपा के नेता किसी भी सूरत में अपना प्रत्याशी को जिताना चाहते थे लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के सारे षड्यंत्र धरे रह गए और जनता की भावनाओं के अनुरूप आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत मिली।
बधाई देने वालो में ख़ालिद हसन,संजू नारंग अंकुर बावड़ी मनोज कश्यप कुंज शर्मा मुस्तफा अंसारी समशर पप्पू कुमार मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *