सम्पादक :- दीपक मदान
कोतवाली नगर
दिनांक 16.02.2023 को नीलकंठ धाम भूपतवाला निवासी जगवीर पुत्र ओमप्रकाश द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री को अज्ञात अभियुक्त द्वारा अपह्रण कर ले जाने के संबंध में कोतवाली नगर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा नाबालिक की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त श्यामनाथ उर्फ दीपक पुत्र कृष्णपाल निवासी झबरेडी थाना झबरेडा जिला हरिद्वार को काशीराम कालोनी छपरोली रोड बडौत उ0प्र0 में स्थित स्थित रजनी देवी पत्नी स्व0 बबलू के फ्लैट से दबोचते हुए नाबालिक को सकुशल बरामद किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
श्यामनाथ उर्फ दीपक पुत्र कृष्णपाल निवासी झबरेडी थाना झबरेडा जिला हरिद्वार
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक भावना कैन्थोला
व0उ0नि0 अनिल कुमार चौहान
उ0नि0 मनोज गैरोला
हे0का0 संजयपाल
म0हे0का0 कल्पना शुक्ला
का0 विनोद सिंह