सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार की ओर से स्थानीय डीएवी डिग्री कॉलिज मैदान में हरिद्वार की सामाजिक संस्था आस्था द्वारा हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी लगाई गयी।प्रदर्शनी का फीता काट उद्घाटन करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में स्वरोजगार के लिए अनेक सामाजिक योजनाएं बनाई गई हैं,जिनसे शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोग लाभान्वित हो रहे हैं।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि लघु उद्योगों के लिए प्रधनमंत्री की ओर से अनेक आर्थिक सहायता योजनाओं को बैंकों से जोड़ा गया है,जो देश के इतिहास में मिल का पत्थर साबित हुई हैं तथा इससे जुड़कर बड़ी संख्या में महिलाएं आत्मनिर्भर होकर स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।कार्यक्रम समन्वयक सीपी शर्मा ने बताया आज से सप्ताह भर चलने वाले इस हस्तशिल्प प्रदर्शनी (मेले) में हाथ से बनी विभिन्न प्रकार की वस्तुएं,जिसमें लकड़ी का सामान कालीन,फैंसी एवं लाख की चूड़ियां,मालाएं,जरी का सामान,एंब्रॉयडरी का सामान,क्रोकरी आइटम,टेराकोटा,जूट निर्मित बैग,हाथ से बनी पेंटिंग,राजस्थानी जूतियां,पीतल का सामान,वुडन गिफ्ट आइटम,वूलन आइटम व अन्य आकर्षक वस्तुओं के स्टाल एवं बच्चों के लिए मनोरंजन हेतु झूले,फूड स्टॉल आदि भी लगाए गए हैं।उन्होंने बताया कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है तथा इस मेले में प्रवेश निशुल्क रखा गया है।
इस अवसर पर मनोरमा सियाल,महेंद्र प्रताप सिंह,विजया मधुबनी,सुनीता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।