December 23, 2024 5:21 pm

December 23, 2024 5:21 pm

चमोली पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा आज दिनाँक 26.2.2023 को आगामी प्रस्तावित विधानसभा बजट सत्र को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों के दृष्टिगत अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गएः-

• विधानसभा बजन सत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं मूलभूत आवश्यकताओं को समय से दुरुस्त कर लिया जाय।

• ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों हेतु निर्मित बैरिकों में पानी, बिजली, महिला एवं पुरुष शौचालयों, स्नानागार, भोजनालय की पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित कर ली जाए, इसके अतिरिक्त बाहर से आने वाले पुलिस बल की आवासीय व्यवस्था हेतु बैरिकों के अतिरिक्त वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी।

• पुलिस/पीएसी कर्मियों के ठहरने हेतु चयनित विद्यालयों/ स्थानों में पानी,बिजली, शौचालय आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाय़।

• सुरक्षा की दृष्टि से चिन्हित बैरियरों को समय से तैयार करवाने हेतु सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करें।

• महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को भली-भाँति चैक कर लिया जाए।

• पुलिस बल की नियुक्ति हेतु 04 जोन एवं 07 सैक्टर चिन्हित करने के साथ ही अतिसंवेदनशील एवं संवेदशील ड्यूटी प्वाइंट्स भी चिन्हित कर लिए गए हैं।

• डयूटी हेतु अतिरिक्त होमगार्ड की माँग करने एवं टावरों पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

• मालसी,जंगलचट्टी, में अस्थाई जेल स्थापित की जाएगी।

• पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भराड़ीसैंण में समय से वॉच टॉवर बनाये जाने, बैरीकेटिंग एवं बरियर लगवाए जाने के साथ ही सत्र से संबंधित सभी मूलभूत तैयारियों को समय से पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद कुमार शाह, पुलिस उपाधीक्षक करणप्रयाग अमित कुमार, प्रतिसार निरीक्षक चमोली, प्रतिसार निरीक्षक रेडियो, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *