सम्पादक :- दीपक मदान
दिनाक 25/02/2023 को हसीब पुत्र मंसूर निवासी ग्राम धीर मजरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ने थाने आकर तहरीर दी कि जब वह पैसे निकालने SBI ATM में गया था वहा किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड धोखे से बदल दिया है, इस सम्बन्ध में थाना भगवानुपर में मुकदमा अपराध संख्या 102/ 23 धारा 420 आईपीसी किया गया। थाना भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा मस्जिद कट कस्बा भगवानपुर से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया । नाम पता पूछते हुए पूछताछ की गई तो अपना नाम सुमित पुत्र विक्रम निवासी ग्राम चंद्रपुर थाना बड़गांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश आयु 23 वर्ष बताया तथा तलाशी में इसकी जेब से वादी का पीएनबी बैंक का नीले रंग का एटीएम मिला व इसके बैग से अन्य बैंको के 54 एटीएम कार्ड बरामद हुए। जिनके संबंध में अभि0 को थाने लकर विस्तृत पूछताछ की गई
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि सारे एटीएम उसने अलग-अलग स्थानों पर लगी एटीएम मशीनों मैं आए व्यक्तियों से धोखाधड़ी कर बदले हैं अभियुक्त सुनसान स्थानो पर लगे ए0टी0एम0 मशीन के पास खड़ा हो जाता था तथा जैसे ही उन मशीनो के अन्दर कोई व्यक्ति जाता वह उस व्यक्ति को बातों में लगाकर उसका पासवर्ड देख लेता था एवं एटीएम कार्ड चेंज कर देता था । बाद में बदले हुए ए0टी0एम0 के द्वारा पैसे निकाल लेता था।
नाम पता अभियुक्त –
सुमित पुत्र विक्रम निवासी ग्राम चंद्रपुर थाना बड़गांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश आयु 23 वर्ष
बरामदगी:-
1.SBI बैंक के 16 ATM कार्ड
2.PNB बैंक 14 ATM कार्ड
3. HDFC बैंक के 11 कार्ड
4. कर्नाटक बैंक के 2 ATM कार्ड
5.बैंक ऑफ बडौदा के 4 ATM कार्ड
6. यूनियन बैंक के 2 ATM कार्ड
7 ओरिएंटल बैंक के 2 ATM कार्ड
8 एक्सिस बैंक के 3 ATM कार्ड
9. घटना में बदला गया PNB का ATM कार्ड कुल 55 ATM कार्ड
आपराधिक इतिहास:-
अभियुक्त द्वारा बताया गया है कि थाना देवबंद में भी उसके विरुद्ध धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत है ,जिसकी जानकारी की जा रही है
पुलिस टीम का विवरणः-
1. सतेन्द्र सिंह बुटोला व0उ0नि0 थाना भगवानपुर
2. ऋषिकान्त पटवाल उ0नि0 थाना भगवानपुर
3. विनोद कुण्डलिया हे0का0 थाना भगवानपुर
4. उवैद उल्ला का0 थाना भगवानपुर