December 23, 2024 6:06 pm

December 23, 2024 6:06 pm

गोदाम में चोरी का आरोपी दबोचा, चोरी का सामान बरामद।

सम्पादक :- दीपक मदान

कोतवाली गंगनहर
दिनांक 26/02/2023 को ग्राम सफर पुर निवासी मोहम्मद शहजाद द्वारा उनके गोदाम में चोरी होने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा बिजली घर के पास सलेमपुर रोड गंगनहर से अभियुक्त अरुण उर्फ बुर्का पुत्र अशोक कुमार निवासी रामनगर नई बस्ती कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार को चोरी के सामान (तांबे की वायर) के साथ दबोचा गया।

अभियुक्त का नाम पता
अरुण उर्फ बुर्का पुत्र अशोक कुमार निवासी रामनगर नई बस्ती कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार

बरामद माल
१ तांबे का तार
२ ₹150 नगदी
३ एक आधार कार्ड

पुलिस टीम
(1)-उप निरीक्षक प्रदीप तोमर
(2)-मुख्य आरक्षी इसरार अली
(3)-मुख्य आरक्षी बबलू बालियान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *