सम्पादक :- दीपक मदान
सर्वप्रथम दिनांक – 27/02/2023 को ग्राम भूरनी खतीरपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार मे पार्टी प्रथम के प्रमोद पुत्र सतपाल निवासी-नगला खुर्द उम्र 35 वर्ष एवं पार्टी द्वितीय के विकास पुत्र सुभाष निवासी-उपरोक्त उम्र 25 वर्ष के साथ प्लॅाट के कब्जे को लेकर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू थे मौके पर दोनों पक्षों को काफी समझाया गया लेकिन नही माने व मरने मारने पर उतारू हो गये।
द्वितीय दिनांक – 27/02/2023 को ग्राम नगला खुर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार मे एक व्यक्ति द्वारा गांव के लोगो के साथ लडाई झगडा करने की सूचना प्राप्त होने पर चेतक कर्मचारीगण द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर झगडा कर रहे व्यक्ति कादिर पुत्र लियाकत निवासी-नगला खिताब लक्सर जिला हरिद्वार को काफी समझाया गया लेकिन नही माना व मरने मारने पर उतारू हो गया।
उपरोक्त दोनो प्रकरण में किसी संज्ञेय अपराध किये जाने के दृष्टिगत शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था भंग कर रहे तीनो व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। वाद गिरफ्तारी अभियुक्त गण को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. प्रमोद पुत्र सतपाल निवासी-नगला खुर्द उम्र 35 वर्ष
02. विकास पुत्र सुभाष निवासी-उपरोक्त उम्र 25 वर्ष
03. कादिर पुत्र लियाकत निवासी-नगला खिताब लक्सर जिला हरिद्वार
पुलिस टीम
01. Si नीरज रावत
02.hc हमीद खान
03. C. अरुण
04. का० मनोज वर्मा