December 24, 2024 1:56 am

December 24, 2024 1:56 am

कोतवाली कर्णप्रयाग द्वारा 01 वारंटी को किया गया गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के निर्देशन में माननीय न्यायालय से वांछित/गैर जमानतीय वारण्टियों की धर-पकड़ हेतु चलाये जा रहें अभियान के क्रम में कल दिनांक 27.02.23 को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा गैर जमानती वारंटी देवेन्द्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी ग्राम-जिलासू, थाना-कर्णप्रयाग, जनपद-चमोली उम्र-43 वर्ष को वाद संख्या 159/22 धारा 184/179 MVAct एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को मा०न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस टीम

1- उ.नि. दिलवर सिंह कण्डारी
2- हो0गा0 मनोहर सिंह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *