सम्पादक :- दीपक मदान
सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार के प्रधानाचार्य/पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से तथा उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक: 01.03.2023 को सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार के पुलिस ट्रेनर्स तथा जी0आर0पी0 स्टाफ द्वारा द हँस फाउंडेशन में महिला सशक्तिकरण सम्बंधित प्रशिक्षण दिया। और महिला स्टाफ को उत्तराखंड पुलिस एप्प एवं आत्मरक्षा की टेक्नीक की जानकारी दी। आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्थान की उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती द्वारा अपने सम्बोधन में वर्तमान समय मे महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता और सेल्फ डिफेंस की जरूरत के ऊपर अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही साथ सभी के मोबाइल में उत्तराखंड पुलिस एप्प को डाउनलोड कराकर लाइव डेमो भी दिया गया। ततपश्चात महिला उपनिरीक्षक प्रीति कर्णवाल के द्वारा उत्तराखंड के प्रत्येक थाने में स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में सभी को जानकारी देते हुए बताया गया कि अब कोई भी महिला बेझिझक अपनी परेशानी थाने में जाकर 24 घन्टे उपस्थित रहने वाले महिला पुलिस स्टाफ को बता सकती है। इसके बाद महिला उपनिरीक्षक रचना देवरानी के द्वारा सेल्फ डिफेंस की तकनीक सीखना आजकल सभी महिलाओं को क्यों आवश्यक है इसके बारे में विस्तार से समझाया गया। अंत मे अपर उपनिरीक्षक विक्रम तोमर की अगुवाई में सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षकों की टीम के द्वारा उपस्थित महिला स्टाफ को सेल्फ डिफेंस की हमले के दौरान काम आने वाली तकनीक सिखाई गई। सेल्फ डिफेंस की सिखलाई के दौरान इंसान के नाजुक अंगों की पहचान करते हुए उन पर हमला कर व्यक्ति की असहाय बनाना बताया गया। साथ ही महिलाओं के पास आमतौर पर मौजूद रहने वाले सामान जैसे: पेन, मोबाइल, क्लेचर, हेयर पिन, पानी की बोतल आदि को हथियार की तरह इस्तेमाल करते हुए हमलावर से अपनी रक्षा करने की तकनीक भी सिखाई गई। हँस फाउंडेशन की महिला स्टाफ के द्वारा सेल्फ डिफेंस की तकनीक सीखने में खासी रुचि दिखाई गई। आज के सत्र का समापन फांउडेशन की वरिष्ठ पदाधिकारी डॉक्टर नेहा गोयल द्वारा सभी को आगामी महिला दिवस और होली की शुभकामनाओं देते हुए किया।उक्त कार्यक्रम के दौरान संस्थान के एच0डी0आई0 संदीप नेगी, उपनिरीक्षक मनोज नेगी, उपनिरीक्षक(एम) मंजू तोमर, अपर उपनिरीक्षक सुनील तोमर, अपर उपनिरीक्षक रत्न सिंह, पी0टी0आई0 सुनील कुमार, पी0टी0आई0 जितेंद्र असवाल, पी0टी0आई0 सोनू कुमार, लांसनायक सोनिया चौधरी, महिला आरक्षी प्रीति मैथानी, विजेता गोस्वामी, सीता पांडेय, उमा रानी एवं द हँस फाउंडेशन का अधिकांश महिला स्टाफ मौजूद रहा।