सम्पादक :- दीपक मदान
कोतवाली ज्वालापुर पर दिनांक 02/03/2023 को वादी प्रीती मेहता निवासी मौ0मेहतान निकट राधा कृष्ण मंदिर द्वारा कोतवाली ज्वालापुर को सूचना दी की उनके घर से किसी ने मोबाइल और नक़दी चोरी केआर ली तत्काल
सूचना पर स0 उपनिरीक्षक जगदीश रावत मय चेतक कर्म गण के तत्काल मौके पर पहुंचे वादी प्रीती मेहता उपरोक्त द्वारा बताया घर से 01मोबाइल रियल मी/ बैंक पासबुक नगदी भी चोरी हो गई हैं। इसी दौरान घर के अंदर ही दुबके चोर ने भागने का प्रयास किया जो मौके पर पकड़ लिया गया जिसका नाम तसव्वुर उर्फ छोटा उर्फ सुल्तान पुत्र हकीम निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर को मौके से चोरी के मोबाइल पासबुक /10500 रुपए भी चोर से बरामद कर लिए गये । बादी प्रीति मेहता निवासी मौ0 मेहतान निकट राधा कृष्ण मंदिर ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर दिनांक 02/03/2023 पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 125/23 धारा 380.411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है
गिरफ्तार अभियुक्त
1.तसब्बुर उर्फ छोटा उर्फ सुल्तान पुत्र हकीम निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर हरिद्वार
बरामदगी
1.01 मोबाइल रियल मी
2.01 पासबुक पीएनबी बैंक
3.₹10500 नगद
पुलिस टीम
1.स0उ0नि0 जगदीश रावत
2.का0607 नितुल यादव
3.का0120 वीर सिंह