December 23, 2024 11:49 pm

December 23, 2024 11:49 pm

समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता हेतु किया रैली का आयोजन।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार 03 मार्च, 2023 । एस.एम.जे.एन.पी.जी. काॅलेज में आज एंटी ड्रग्स क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना (छात्र व छात्रा इकाईं) एवं आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में ‘नशा मुक्त भारत-संस्कार युक्त भारत’ अभियान के अन्तर्गत व्यसन मुक्ति एवं तम्बाकू निषेध जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें काॅलेज के अनेक छात्र-छात्रा नितिश पाण्डेय, रोमिल भारद्वाज, नेहा राठौर, रीतू, प्रियंका, नीशू, सलोनी, ममता, खुशी, मेघा, अर्शिका, आकाश, रोहित, मनीष, शंकर, मालती, निशा जोशी, आयुष सिंह, आशीष रावत, हर्षित, संतोष जुयाल, मुकुल सिंह आर्यन शर्मा, मनीष, विनय चौहान, अभिषेक सती आदि छात्र-छात्राओं सहित कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. मनोज कुमार सोही, रासेयो छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनीत सक्सेना, डाॅ. पुनीता शर्मा, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, डाॅ. सुरभि प्रधान, नेहा गुप्ता, रचना गोस्वामी, प्रिंस श्रोत्रिय, दीपिका आनन्द सम्मिलित थे। रैली काॅलेज से परशुराम घाट से होते हुए राजीव बस्ती काॅलोनी पहुंची, जहां जाकर रैली ने लोगों को नशे से होने वाले खतरे के बारे में जागरूक किया।
आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक व अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने जागरूकता रैली को रवाना करते हुए कहा कि युवाओं का योगदान ही समाज में फैल रहे नशे जैसी कुरीति को दूर करने में सक्षम है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से नशे को समाज से मुक्त करने का आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का नशा मनुष्य को अन्दर ही अन्दर खोखला करता है, नशे से बचें तथा इससे होने वाले शारीरिक, मानसिक व आर्थिक नुकशान से परिवार व पड़ौसियों को भी अवगत करा, एक नशा मुक्त समाज बनाने में अपना योगदान दें।
काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा अपने संदेश में कहा कि नशा व्यक्ति को मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर करता है और नशे से मुक्त होने के लिए परिवार एवं सहयोगियों का सहयोग जरूरी है अन्यथा वह अपराध की ओर बढ़ता है। प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने एंटी ड्रग्स क्लब के समस्त सदस्यों, राष्ट्रीय सेवा योजना (छात्र व छात्रा इकाईं) के कार्यक्रम अधिकारी एवं आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी की रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने हेतु धन्यवाद भी प्रेषित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *