December 23, 2024 5:54 pm

December 23, 2024 5:54 pm

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा किया गया फायर सर्विस यूनिट गोपेश्वर व स्थानीय अभिसूचना इकाई कार्यालय गोपेश्वर का वार्षिक निरीक्षण।

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा आज दिनांक 04.03.23 को फायर सर्विस यूनिट गोपेश्वर व स्थानीय अभिसूचना इकाई कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्यालय की साफ-सफाई का जायजा लेने के साथ ही नियुक्त कार्मिकों एवं उनके कार्य आवंटन की जानकारी ली गई। स्थानीय अभिसूचना इकाई से सम्बन्धित अभिलेखों एवं रिकॉर्ड्स का निरीक्षण कर ऑनलाइन संचालित होने वाले पोर्टल तथा सत्यापन से सम्बन्धित जानकारी ली गई।

विदेशियों के पंजीकरण जनपद में स्टे अवधि सम्बन्धी जानकारी ली गयी। पासपोर्ट एन्क्वायरी एवं सत्यापन से सम्बन्धित प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यालय के गोपनीय अभिलेखों का गहनता से अवलोकन कर कार्यकुशलता बढाये जाने हेतु प्रभारी अभिसूचना इकाई को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अभिसूचना संकलन को प्रभावी बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से प्राप्त होने वाली भ्रामक पोस्ट इत्यादि पर सतर्क दृष्टि रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।

महोदय द्वारा फायर सर्विस गोपेश्वर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम फायर स्टेशन कार्यालय/भवन, कर्मचारी बैरिक, भोजनालय, वॉचरूम, स्टोर व वाहन/मशीनों आदि का निरीक्षण किया गया। फायर सर्विस स्टोर में आपदा उपकरणों को चेक किया गया तथा फायर सर्विस एमटी कार्यालय में फायर वाटर टेंडर,रनिंग लॉग बुक चेक किया गया व वाहनों का रखरखाव देखा गया। किसी भी प्रकार की आग/रेस्क्यू में तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा रेस्क्यू/आपदा उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने एवं घटना के दौरान शीघ्र राहत बचाव कार्य किये जाने आदि के सम्बन्ध में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, निरीक्षक अभिसूचना सचिन चौहान, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल व आशुलिपिक मनोज कुमार मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *