सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार धर्मशाला प्रबंधक सेवा समिति द्वारा स्वतंत्रपुरी धाम आश्रम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया । स्वतंत्र पुरी धाम आश्रम के परिसर में आयोजित होली मिलन का कार्यक्रम परिवारिक मिलन के रूप में मनाया गया जिसमें धर्मशाला वह आश्रम प्रबंधक व उनके परिवारों को सम्मिलित किया गया। वर्ष में एक बार होने वाले होली मिलन कार्यक्रम में प्रबंधकों में खासा उत्साह देखा गया। वहीं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, नगर विधायक मदन कौशिक, मेयर अनीता शर्मा, सतपाल ब्रह्मचारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सुंदर झांकियों वह फूलों की होली में दर्शकों का मन मोह लिया। हरिद्वार धर्मशाला प्रबंधक सेवा समिति ने अपने अध्यक्ष भीमसेन जी को पगड़ी और गधा देकर सम्मानित भी किया। समिति के अध्यक्ष महंत भीमसेन जी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरिद्वार धर्मशाला प्रबंधक सेवा समिति होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें शहर के सम्मानित लोगों ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। संस्था के महामंत्री अमित शर्मा ने बताया की होली का त्यौहार भाईचारे पर आपसी सौहार्द को बढ़ाने में विशेष महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। होली मिलन के इस समारोह को धर्मशाला प्रबंधक सेवा समिति ने पहली बार आयोजित किया जिसमें शहर के सभी सम्मानित नागरिकों को आमंत्रित किया। कार्यक्रम में शामिल होकर सभी विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। समिति के कोषाध्यक्ष सोनू शर्मा ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ,जिला महामंत्री आशु शर्मा, राजीव भट्ट दीपक उप्रेती मनोज महंत राजवीर शर्मा राजकुमार द्विवेदी विवेक शर्मा अनिल मिश्रा अनिरुद्ध भाटी कन्हैया खेवड़िया, महंत केदार पुरी जी महाराज महंत ऋषिश्वर आनंद जी महाराज अंकुश भाटिया आकाश भाटी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।