December 24, 2024 4:56 am

December 24, 2024 4:56 am

7.25 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा नशे एवं ड्रग्स के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों के कारोबार पर लगातार सख्ती बरती हुई है। नशा कारोबारियों पर नकेल कसने व जनपद चमोली को नशामुक्त बनाए जाने के लिये चैकिंग अभियान चलाकर समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष व एस0ओ0जी0 को वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। चमोली को नशामुक्त बनाने अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर पुलिस लगातार सतर्क दृष्टि रखे हुई है। इसी क्रम में दिनांक 05.03.2023 को पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी महोदय के पर्यवेक्षण में कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पंचपुलिया कर्णप्रयाग के पास से वाहन संख्या-UK-11B-0711 FZS मो.सा. में अभियुक्त राजेन्द्र कुमार उर्फ गुरूदेव उर्फ मुस्तफा पुत्र स्व0 रूपलाल, निवासी गांधीनगर थाना व तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली को 7.25 ग्राम स्मैक के गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ी पूछताछ में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त सम्बन्ध में आगे भी कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त को वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

नाम पता अभियुक्त अभियुक्त

राजेन्द्र कुमार उर्फ गुरूदेव उर्फ मुस्तफा पुत्र स्व0 रूपलाल, निवासी गांधीनगर थाना व तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली।

बरामद माल- 7.25 ग्राम अवैध स्मैक, कीमत लगभग 46,000/- रुपये लगभग

मु0अ0सं0- 13/23 धारा, 8/21/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट

पूर्व आपराधिक इतिहासः-

1- मु.अ.सं.- 13/21 धारा- 302/120बी भा.द.वि.
2- मु.अ.सं.- 38/22 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट
3- मु.अ.सं.- 55/22 धारा- 2 (ख)(1)(4)/3 उ.प्र. गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम।

पुलिस टीम-

1- उ.नि. मीना कोतवाली कर्णप्रयाग
2- हेड कानि. 67 ना.पु. सत्येन्द्र कुमार कोतवाली कर्णप्रयाग
3- कानि. 39 ना.पु. दिग्पाल सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *