December 23, 2024 6:33 pm

December 23, 2024 6:33 pm

हर की पौड़ी हनुमान के समीप प्रांगण में आयोजित किया गया चंदन का टीका, फूलों की होली का कार्यक्रम।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का सामूहिक मातृ संगठन की स्थानीय इकाई हर की पौड़ी, काली मंदिर, भीमगोड़ा के अध्यक्ष कुंदन कश्यप द्वारा हर की पौड़ी हनुमान के समीप प्रांगण में चंदन का टीका, फूलों की होली का कार्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने शिरकत की सभी लघु व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर फूलों की वर्षा कर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने होली के पावन पर्व की सभी को ढेर सारी शुभकामना देते हुए कहा रेडी पटरी के सभी लघु व्यापारी एक दूसरे को चंदन का टीका लगाकर फूलों की वर्षा के साथ सामाजिक रुप से हर्ष और उल्लास के साथ होली के त्यौहार को इसी प्रकार से मनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को इस होली के पावन पर्व पर 3 वेंडिंग जोन के रूप में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है ज्यादा से ज्यादा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को और संगठित कर सामाजिक सुरक्षा के साथ मुख्यधारा में लाने के लिए है मेरे प्रयास जारी रहेंगे। लघु व्यापार एसोसिएशन की हरकी पौड़ी इकाई द्वारा आयोजित किए गए होली मिलन समारोह में उपस्थित रहे लघु व्यापारी नेता हरिकिशन, अशोक कुमार, राजू जैन, शुभम सैनी, महेंद्र सैनी, दिलीप गुप्ता, मोहनलाल, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार, सुमित कश्यप, सुबोध गुप्ता, सुनील सैनी, सतीश प्रजापति, सुशांत, खुशीराम, तेजपाल सिंह, चंदन सिंह रावत, बलबीर बिष्ट, मानसिंह, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता राजकुमार एंथनी ने की, संचालन कुमारी माया ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *