सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 06/03/2023 को पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पोखरी सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में थाना पोखरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं रोकथाम हेतु चेकिंग टीम गठित की गई थी गठित टीम द्वारा थाना पोखरी में होटल/ढाबे की चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुधीर रावत पुत्र रघुवीर सिंह निवासी पोखरी थाना पोखरी उम्र 35 वर्ष को अपने होटल में बिना किसी लाइसेंस/वैध कागजातों के ग्राहकों को शराब परोसते हुए गिरफ्तार किया उपरोक्त संबंध में थाना पोखरी पर 06/23 धारा 60/68 आबकारी अधिनियम बनाम सुधीर में अभियोग पंजीकृत किया गया है
बरामदगी
(1) शराब पिलाने संबंधी सामान शराब की बोतल, पानी की बोतल, गिलास आदि
नाम पता अभियुक्त
(1) सुधीर रावत पुत्र रघुवीर सिंह निवासी पोखरी थाना पोखरी उम्र 35 वर्ष
पुलिस टीम
(1) उप निरीक्षक शिवदत्त जमलोकी
(2) कॉन्स्टेबल विक्रम