December 23, 2024 10:43 pm

December 23, 2024 10:43 pm

खबरदार बेटियाँ हैं सबक सिखाने को तैयार।

विशेष सवांददाता सारिका

सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार के प्रधानाचार्य/पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से तथा उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक: 06.03.2023 को सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार के पुलिस ट्रेनर्स तथा जी0आर0पी0 स्टाफ द्वारा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक कॉलेज झबरेड़ा में जाकर वहाँ की छात्राओं और अध्यापिकाओं को उत्तराखंड पुलिस एप्प एवं मनचलों से आत्मरक्षा की टेक्नीक सिखाई गई।

आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्थान की उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती द्वारा अपने सम्बोधन में वर्तमान समय मे महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता और सेल्फ डिफेंस की जरूरत के ऊपर अपने विचार व्यक्त किये गए। सुश्री भारती के द्वारा छात्राओं से कहा गया कि वे हर परिस्थिति में अपना हौंसला बुलन्द रखें, अपने आपको किसी से कमजोर न समझें और हमेशा अपने आपको मानसिक और शारिरिक रूप से मजबूत और सक्षम बनाये रखने की दिशा में आगे बढ़ते रहें। कोई भी समाज उतना ही समर्थ, सशक्त और सामर्थ्यवान होता है जितना उस समाज की स्त्रियां, क्योंकि स्त्रियों को भगवान ने किसी भी परिवार की एक साथ तीन पीढ़ियों के विकास और पालन-पोषण करने की दक्षता दी है।

बिना स्त्रियों को मजबूत बनाये कोई भी देश, राज्य, समाज या परिवार मजबूत नही बन सकता। अपने प्रेरणादायक व्यक्त्व के बाद सुश्री भारती के द्वारा उत्तराखंड के प्रत्येक थाने में स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में सभी को जानकारी देते हुए बताया गया कि अब कोई भी महिला बेझिझक अपनी परेशानी थाने में जाकर 24 घन्टे उपस्थित रहने वाले महिला पुलिस स्टाफ को बता सकती है। इसके बाद जी0आर0पी0 लकसर से आई महिला उपनिरीक्षक ममता गोला के द्वारा उत्तराखंड पुलिस एप्प तथा गौरा शक्ति सेवा के सम्बंध में मौजूद छात्राओं तथा अध्यापिकाओं को विस्तार से जानकारी दी गई तथा स्कूल, ट्यूशन, बाजार जाने वाली या सर्विस करने वाली महिलाओं के लिए इस एप्प की उपयोगिता को अच्छे से समझाया गया।

साथ ही साथ सभी के मोबाइल में उत्तराखंड पुलिस एप्प को डाउनलोड कराकर लाइव डेमो भी दिया गया। तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित नोटियाल के द्वारा कैरियर काउंसलिंग करते हुए छात्राओं को उनके भविष्य के लिये विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाने सम्बंधित उपयोगी सुझाव एवं मार्गदर्शन दिया गया। अंत मे अपर उपनिरीक्षक विक्रम तोमर की अगुवाई में सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षकों की टीम के द्वारा किसी मनचले के द्वारा छेड़े जाने या हमला करने के दौरान काम आने वाली सेल्फ डिफेंस की तकनीक सिखाई गई। सेल्फ डिफेंस की सिखलाई के दौरान इंसान के नाजुक अंगों की पहचान करते हुए उन पर हमला कर व्यक्ति को असहाय बनाना बताया गया। साथ ही छात्राओं के पास आमतौर पर मौजूद रहने वाले सामान जैसे: किताब, पेन, मोबाइल, क्लेचर, हेयर पिन, पानी की बोतल आदि को हथियार की तरह इस्तेमाल करते हुए हमलावर से अपनी रक्षा करने की तकनीक भी सिखाई गई। सभी छात्राएं सेल्फ डिफेंस की तकनीक सीखने के लिए उत्साहित दिखाई दी। कार्यक्रम के समापन में प्रधानाचार्या पूनम शर्मा द्वारा सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र की पूरी टीम को धन्यवाद दिया गया और सभी को आगामी महिला दिवस और होली की शुभकामनाओं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।उक्त कार्यक्रम के दौरान संस्थान के एच0डी0आई0 संदीप नेगी, अपर उपनिरीक्षक नवीन चंद जोशी, अपर उपनिरीक्षक रत्न सिंह, पी0टी0आई0 सुनील कुमार, पी0टी0आई0 जितेंद्र असवाल, पी0टी0आई0 सोनू कुमार, महिला कॉन्स्टेबल सरयू, आँचल, कॉन्स्टेबल आशीष, मोहित, जयपाल, नवीन आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *