सम्पादक :- दीपक मदान
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन महाराणा प्रताप ग्रुप के द्वारा पर्यावरण जन जागरूक अभियान ,नुक्कड़ नाटक ,जन जागरूक रैली का आयोजन किया गया। दूसरे दिन का शुभारंभ योगाभ्यास ,वंदना सत्र, परियोजना सत्र से हुआ परियोजना सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में रामवीर सिंह प्रधानाचार्य भागीरथी शिशु मंदिर वात्सल्य वाटिका, वरिष्ठ आचार्य रूद्र प्रताप शास्त्री, कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान ,सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीष शर्मा , आचार्या अंजली शर्मा के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया छात्र छात्राओं के द्वारा जन जागरण अभियान चलाया गया जन जागरूक रैली को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके उपरांत छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जिसमें पर्यावरण से संबंधित संदेश समाज के सामने प्रस्तुत किया बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में विजय पाल सिंह अध्यक्ष आर्य निर्माण सभा उत्तराखंड ,आचार्य दिव्य प्रकाश सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने छात्र छात्राओं को पर्यावरण एवं ज्ञान और विज्ञान के बारे में विस्तार से अपनी बात को रखा मुख्य अतिथि विजय पाल सिंह ने आर्य शब्द की व्याख्या सभी छात्रों के सम्मुख रखी , आचार्य रूद्र प्रताप शास्त्री ने छात्र छात्राओं को वृक्ष लगाकर पृथ्वी का श्रृंगार किया जा सकता है इस विषय को सबके सम्मुख रखा आचार्य प्रवीण कुमार ने पर्यावरण के कुप्रभाव से किस प्रकार बचा जा सकता है इस विषय को भैया बहनों के सामने प्रस्तुत किया आचार्या अंजली शर्मा ने छात्रों को नुक्कड नाटक तैयार कराया कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान द्वारा सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया इस अवसर पर आचार्य देवेश पराशर, मंगल राम, दीप्ति पाठक ,जयपाल सिंह ,रजत सिंह ,छात्र – छात्रा रवि ,प्रिंसी ,राधिका कंडेल, शीतल, रिचा, श्रेया, श्रुति आदि 53 भैया बहन उपस्थित रहे।