December 24, 2024 1:43 am

December 24, 2024 1:43 am

स्वास्थ्य एवं पारिवारिक विघटन का जिम्मेदार नशा :- डाॅ. प्रकाश लखेड़ा।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार 11 मार्च, 2023 । एस.एम.जे.एन. काॅलेज के व्याख्यान कक्ष में आज काॅलेज के आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा ‘युवा एवं नशा के सन्दर्भ में एक कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज के सभागार में आयोजित किया गया। काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा व मुख्य अतिथि डाॅ. प्रकाश लखेड़ा, राजनीति विज्ञान विभाग, स्वामी विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट, चम्पावत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया।
इस अवसर की-नोट स्पीकर डाॅ. प्रकाश लखेड़ा ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों से आह्वान करते हुए कहा कि नशा स्वास्थ्य एवं पारिवारिक विघटन का सबसे अधिक जिम्मेदार घटक है। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति नहीं अपितु सभ्यता का भी विनाशक है, सभ्यता के बचाव के लिए नशा निषेध महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज के नाभिकीय परिवारों के लिए तथा ऐसे परिवारों में उत्पन्न होने वाले विद्रूपों तथा विकारों का समुचित उपचार है। यह सनातन संस्कृति हमें जोड़ता है तथा सनातन संस्कृति जैसा कि स्वामी विवेकानंद ने बताया है कि भारत की प्रगति का मूल आधार है। डाॅ. लखेड़ा ने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान युवाओं से किया। काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि नशे का प्रत्येक उत्पाद मनुष्य के शरीर को नुकसान पहुंचाता है। प्रो. बत्रा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य को नशा मुक्त करने में युवाओं की अहम् भूमिका है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया वे स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलकर नशा मुक्त उत्तराखण्ड एवं भारत बनाने का मार्ग प्रशस्त करें।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण तथा आईक्यूएसी प्रभारी डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि हमारा महाविद्यालय परिसर नशा सेवन से पूर्णतया मुक्त है क्योंकि महाविद्यालय में प्रत्येक सत्र में एंटी ड्रग्स क्लब का गठन किया गया है, जिसके सदस्यों का महाविद्यालय परिसर में नशे के सेवन के प्रति रोक लगाना व जागरूकता पैदा करना होता है। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल ने कहा कि आज के इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नशे के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता फैलाना है।
एंटी ड्रग्स क्लब के नोड़ल अधिकारी डाॅ. मनोज कुमार सोही ने कहा कि युवाओं से उनकी अपेक्षा है कि वे एंटी ड्रग्स क्लब के कार्यों और कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, श्रीमती रिंकल गोयल, डाॅ. रश्मि डोभाल, श्रीमती रिचा मिनोचा, आस्था आनन्द, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, विनीत सक्सेना, वैभव बत्रा, अंकित अग्रवाल, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, डाॅ. विजय शर्मा,डाॅ. सुरभि प्रधान, डाॅ. महिमा नागयान, डाॅ. पुनीता शर्मा, नेहा गुप्ता, अनन्या भटनागर, मोना चौहान, अनुसूया आदि सहित काॅलेज के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *