सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार। आगामी सितंबर माह में नई दिल्ली प्रगति मैदान में होने वाले प्रस्तावित जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले देश के सभी राज्य के विशेष शहरों में हो रहे जी-20 सम्मेलन में धर्मनगरी हरिद्वार को भी जी-20 सम्मेलन में शामिल करने की मांग को लेकर पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने ई-मेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संयुक्त रूप से अपना मांग पत्र भेजकर हरिद्वार शहर को भी जी20 सम्मेलन में सम्मिलित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया
इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड राज्य मे जी-20 सम्मेलन के लिए तीन शहर चिन्हित किए गए हैं जिसमें प्रथम रूप से कुमाऊं मंडल में रामनगर दूसरा ऋषिकेश तीसरा नरेंद्र नगर लेकिन हरिद्वार शहर. जी-20 सम्मेलन में सम्मिलित ना किया जाना अन्यायपूर्ण है उन्होंने कहा हरिद्वार धर्मनगरी में कुंभ मेला अर्ध कुंभ मेला जैसे आयोजन किए जाते हैं और हरिद्वार धर्म नगरी के साथ अध्यात्मिक राजधानी का भी गौरव हरिद्वार को प्रदान है ऐसे में हरिद्वार के सांसद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा हरिद्वार में जी-20 सम्मेलन की मांग को किया जाना न्याय संगत होगा उन्होंने यह भी कहा जी-20 सम्मेलन मे देश के सभी राज्यों के प्रमुख धार्मिक स्थल पर्यटन स्थल सम्मिलित किए गए हैं हरिद्वार की उपेक्षा किया जाना न्याय संगत नहीं है।