सम्पादक :- दीपक मदान
माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान “नशा मुक्ति देवभूमि” के क्रम में मादक पदार्थों के अवैध तस्करी एंव कारोबार के तहत अवैध शराब, मादक पदार्थ/ नशीले पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के क्रम में चेतक कर्म0गण द्वारा दौराने गश्त /चैकिंग से दिनांक 15.01.2023 को हनुमान मन्दिर के पास से अभियुक्त हरगोविन्द S/Oकेचुलाल R/O शिवकुटिया से आगे वाली गली, भगीरथ पुत्र तुलसी दास का मकान ब्रहमपुरी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार को मद्य प्रतिबन्धित क्षेत्र में 29 पव्वे देशी शराब दबंग मार्का नाजायज को वाहन स्कूटी से परिवहन करने व बेचने के जुर्म में धर दबोचा गया। अभि0 के विरूद्ध थाना हाजा पर अन्तर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त –
निखिल गोस्वामी उर्फ निक्कू पुत्र देवदत्त गिरी निवासी सूखी नदी इन्द्रा विकास कालोनी खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार
बरामदगी का विवरण –
29 पव्वे देशी शराब दंबग मार्का नाजायज
वाहन स्कूटर नं0 – UP10D 5596
पुलिस टीम
उ0नि0 अशोक कश्यप
का0 1001 मनोज यादव
का0 1287 आशीष कवि