December 23, 2024 5:34 pm

December 23, 2024 5:34 pm

BREAKING NEWS : विधुत कटौती के कारण जनता को हो रही परेशानी विभाग बना बैठा मूकदर्शक – सुनील सेठी।

संपादक दीपक मदान

जनता में रोष अधिकारी हो या विभाग कर्मचारी कटौती के समय फोन नही करते रिसीव न ही देते है पूर्व सूचना। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में महानगर व्यापार मंडल के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्तरी हरिद्वार खड़खड़ी में विरोध प्रदर्शन कर विधुत कटौती पर नाराजगी जताई । जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि बिना पूर्व सूचना रोजाना सुबह सुबह रोस्टिंग के नाम पर विधुत कटौती की जा रही है बच्चो के पेपर चल रहे है । घण्टो लाइट बंद होने से व्यपारियो का व्यापार प्रभावित हो रहा है

 

घरेलू लोगो को सुबह सुबह घर के काम काज में दिक्कत हो रही है । लाइट बंद होने से पानी की सप्लाई भी बंद हो जाती है।विधुत विभाग के अधिकारियों की बिना पूर्व सूचना घण्टो लाइट बंद करने से जनता में रोष है । जनता में रोष है कि अधिकारी हो या विभाग के कर्मचारी फोन तक नही उठाते। सीजन समय शुरू होने वाला है अगर कुछ शेष कार्य रहे भी होंगे तो उन्हें आफ सीजन में क्यो नही निपटाया गया अब स्कूलों की छुट्टियों की वजह से पर्यटकों का आवागमन भी जारी है जिससे होटल धर्मशालाओं में भी सुबह सुबह विधुत कटौती से दिक्कत हो रही है ।विधुत कटौती कर बेवजह जनता को व्यपारियो को परेशान किया जा रहा है सुबह सुबह ही लाइट बंद कर दी जा रही है जो बर्दाश्त नही किया जाएगा। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष भूदेव शर्मा, संरक्षक धर्मपाल प्रजापति समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि बिल जमा में जब पार्ट पेमेंट हो या कुछ समय अवधि छूट किसी को नही दी जा रही और बिल पूरा लिया जाता है तो फिर विधुत कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई की जिम्मेदारी भी विभाग की बनती है अगर कटौती बंद नही की गई तो दफ्तरों के बाहर धरना लगाया जाएगा। जब विधुत विभाग बिल समय से भेजते है पूरा बड़ा हुआ शुल्क वसूलते है और जरा सा बिल बढ़ने पर कनकेशन काटने निकल पड़ते है तो फिर कटौती का अधिकार इनको किसने दिया जब बिल पूरा तो बिजली भी 24 घण्टे उपलब्ध करवाना विधुत विभाग की जिम्मेदारी है। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया,महामंत्री दीपक मेहता,कुलदीप सिंह,विनोद गिरी, विशाल मलिक , रोहित भसीन,मनीष धीमान,एस एन तिवारी,महामंत्री नाथीराम सैनी,अनिल कुमार,महेश चौधरी, राजू कुमार, सचिन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल,बंटी प्रकाश,अतुल कुमार, आनंद शर्मा,पंकज शर्मा, गणेश शर्मा, हरिओम शर्मा,मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा,गोपी शर्मा, संजू प्रजापति, मयंक गुप्ता उपस्तिथ रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *