December 23, 2024 9:42 pm

December 23, 2024 9:42 pm

केरल में हुई हत्या के 04 आरोपियों को एस0ओ0जी चमोली, एसटीएफ उत्तराखण्ड़ व केरल पुलिस की संयुक्त टीम ने गोपेश्वर से किया गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 21.02.23 को केरल में कुछ अज्ञात व्यक्तियों को द्वारा एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के सम्बन्ध में केरल पुलिस द्वारा थाना चेरपू जिला त्रिचूर में अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना के दौरान केरल पुलिस के संज्ञान में आया की अभियुक्त घटना के बाद से फरार होकर उत्तराखण्ड़ में छुपे हुए है। केरल पुलिस एवं एसटीएफ उत्तराखण्ड़ की टीम द्वारा उक्त मामले में अभियुक्तों की तलाश हेतु लगातार प्रयास किये गये इस दौरान सर्विलांस सैल व आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर अभियुक्त की लोकेशन के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण चमोली गोपेश्वर में छुपे हुए है। केरल पुलिस एवं उत्तराखण्ड़ एसटीएफ की टीम द्वारा हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चमोली पुलिस से सहायता मांगी गयी। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा उक्त मामले का गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश हेतु दिशा-निर्देश दिए गये। एस0ओ0जी0 टीम चमोली, एसटीएफ उत्तराखण्ड़ व केरल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए कुशल सुरागरसी पतारसी व टेक्निकल टीम द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आज दिनांक 17.03.23 को हत्या के 04 आरोपियों को गोपेश्वर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष में पेश किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त गणों का नाम व पता

1. आमिर पुत्र अब्दुल कादर, नि0-करप्पम वेट्टिल, जिला-त्रिचूर केरला उम्र 30 वर्ष।
2. अरुण पुत्र अनिल, नि0-कोडककट्टी, जिला-त्रिचूर केरला उम्र 21 वर्ष।
3. सोहेल पुत्र सिद्दिक नि0-कुरुमबिल्ला, जिला-त्रिचूर केरला उम्र 23 वर्ष।
4. निरंजन पुत्र राजगोपाल, नि0-कुरुमिथ, जिला-त्रिचूर केरला 22 वर्ष।

पुलिस टीम

उपनिरीक्षक यादविंदर सिंह बाजवा
उपनिरीक्षक दिलबर नेगी
हे0का0 बृजेंद्र चौहान
का0 महेंद्र नेगी
का0 मोहन असवाल

चमोली एस0ओ0जी0 टीम

उपनिरीक्षक नवनीत सिंह भंडारी
का0 चन्दन नागरकोटी
का0 संजय बलूनी

केरल पुलिस टीम

उपनिरीक्षक अजीत
अपर निरीक्षक साइन
हे0का0 सोनी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *