सम्पादक :- दीपक मदान
कलियर/रूडकी।पीरान कलियर स्थित बेडपुर में इनारा मेडी सेंटर का उद्घाटन करते हुए ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नैय्यर काजमी ने इनारा मेडी सेंटर का फीता काट उद्घाटन करते हुए कहा है कि हमारी कौम को शिक्षा के बाद सबसे अधिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है,क्योंकि हम लोग दूसरों की अपेक्षा स्वस्थ के प्रति कभी गंभीर नहीं हो पाते,जिस कारण बीमारी फैलती है।डॉ.नैय्यर काज़मी ने कहा कि सफाई मुस्लिम का आधा ईमान होता है इसलिए सफाई और स्वास्थ्य को हमें विशेष महत्व देना चाहिए।इस अवसर पर सेंटर के प्रभारी डा.इसरार अहमद ने कहा कि इस मेडी सेंटर में विभिन्न रोगों जैसे हृदय रोग,डेंगू रोग, गठिया,छाती रोग आदि अनेक होने वाली बीमारियों का इलाज किया जाएगा एवं गरीब मरीजों को विशेष छूट दी जाएगी साथ ही प्रत्येक महीने के अंतिम शनिवार को ओपीडी फ्री रहेगा।समाजसेवी रईस अहमद प्रधान,मोहम्मद अकरम प्रधान,सभासद अकरम अली,जावेद प्रधान, शहजाद प्रधान,अरविंद प्रधान,काला प्रधान, मोहम्मद सलीम,हाजी अयाज अहमद,अब्दुल मलिक आदि मौजूद रहे।