सम्पादक :- दीपक मदान
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान नशा मुक्ति देवभूमि के क्रम में मादक पदार्थों के अवैध तस्करी एंव कारोबार के तहत अवैध शराब, मादक पदार्थ/ नशीले पदार्थ के कारोबारियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा दी जा रही एक के बाद एक दबिश में मिल रही है सफलता। दौराने गश्त /चैकिंग में दिनांक 17.03.23 एक अभि0 को गंगा गिरी हवेली के पास वाली गली में अवैध देशी शराब दबंग मार्का को बेचने के जुर्म में धर दबोचा गया। अभि0 के विरूद्ध थाना हाजा पर अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. अजय पुत्र कैलाश गिरी निवासी सुभाष घाट शंकर गिरी की हवेली हरकी पैडी कोतवाली नगर हरिद्वार
पुलिस टीम
उ0नि0 मुकेश थलेडी
का0 329 नवीन क्षेत्री
का0 1053 मान सिंह