सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 19मार्च 23 उज्जैन महाकाल की भूमि मध्यप्रदेश अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान संगठन एवं पुलिस टीम उज्जैन होली मिलन समारोह व सम्मान समाहरोह में मुख्य अतिथि आई पी एस, पुलिस अधीक्षक (अतरिक्त) अभिषेक आनंद आर आई जे पी आर्य, महाकाल इंस्पेक्टर मुनेंद्र गौतम, बड़नगर इंस्पेक्टर मनीष मिश्रा, यातायात निरीक्षक उज्जैन पवन बागड़े,, सूबेदार पुलिस लाइन संजय राजपूत , सूबेदार उर्मिला, सौरव शुक्ला सूबेदार , विरेन्दर बंदेवार थाना प्रभारी झाडला , धर्मेंद्र सिंह राठौर रीडर पुलिस अधीक्षक उज्जैन, प्रदीप सिकरवार हेड कांस्टेबल साझापुर , सहायक सब इंस्पेक्टर सतीश श्रीवास्तव कबि आदि एवं सी सी आर ओ के लगभग 50सक्रिय कार्यकर्ताओ को राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप डोबरियाल व पुलिस अधीक्षक द्वारा सयुक्त रूप से उत्कृस्ट कार्य के लिए बिशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया अंत में सभी ने फूलो संग होली मिलन कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत डोबरियाल भी उपस्थित रहे।