December 23, 2024 11:23 pm

December 23, 2024 11:23 pm

दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले गुड सेमिरिटन को पुलिस अधीक्षक चमोली ने किया सम्मानित।

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड़ के आदेशों के अनुपालन में एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की गुड सेमेरिटन स्कीम के अन्तर्गत सड़क दुर्घटना या किभी प्रकार की दुर्घटना में घायल/ पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने वाले व्यक्तियों को उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा सम्मानित किया जा रहा है, जिस क्रम में आज दिनांक 23.03.2023 पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा Good Samaritan (अच्छा मददगार व्यक्ति) के रूप में चुने गये लोगों क्रमशः
1- अमित कण्डारी पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी- ग्राम व पोस्ट दुआ थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली।
2- होमगार्ड 1348 विपिन राणा पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी- ग्राम पाडुली पोस्ट सिदोला थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली।
3- पंकज पाल पुत्र मंगल सिंह पाल निवासी- ग्राम रौली थाना व जनपद चमोली।
को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरूस्कार(2500/-रुपये) देकर सम्मानित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी GoodSamaritan के कार्यों की सराहना की गयी तथा आगे भी इसी तरह घायलों/ पीड़ितों की मदद करके मानवता का फर्ज निभाने की अपेक्षा की गयी ।
चमोली पुलिस का सभी जनता से अनुरोध है कि अगर आपके आस-पास किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित हो तो Good Samaritan बनकर त्वरित घायलों/ पीड़ितों की हरसम्भव मदद कर मानवता का फर्ज निभाएं । आपकी छोटी सी मदद से किसी की जिन्दगी बचाई जा सकती है । कृपया आप भी अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाएं और मौका पड़ने पर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की तत्काल मदद कर केंद्र/राज्य सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित होने के साथ-साथ पुण्य कर्म भी अर्जित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *