सम्पादक :- दीपक मदान
मा० न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्टो की शत प्रतिशत तामील किये जाने हेतु SSP हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया है। उपरोक्त क्रम में मा० न्यायालय से वांछित चल रहे वारण्टी पंकज कुमार पुत्र त्रिलोकीराम निवासी-सुल्तानपुर लक्सर को आज दिनांक-23.03.2023 को उसके मसकन पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। वाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
पंकज कुमार पुत्र त्रिलोकी राम निवासी-सुल्तानपुर लक्सर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
पुलिस टीम
01. उ०नि० नरेंद्र तोमर
02. का० हे०का० खजान सिंह