हिंदुस्तान के स्वतंत्रता संग्राम के तीन मुख्य नायक शहीदे आजम भगत सिंह शहीद राजगुरू और शहीद सुखदेव के 92 वें शहादत दिवस पर आज उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला हरिद्वार से संबंध शहीद भगत सिंह जॉन द्वारा भगत सिंह चौक पर सरदार भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई जॉन के अध्यक्ष नागेश वर्मा के संयोजन और महामंत्री हरविंदर सिंह उप्पल के संचालन में आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभा के संरक्षक संजय सहगल और अनिल कुमार ने भावांजलि देते हुए कहा की स्वतंत्रता संग्राम के यह तीनों नायक आज भी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जिस प्रकार इन सेनानियों ने अंग्रेजी हुकूमत के आगे ना झुकते हुए हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए वह वास्तव में देश प्रेम की सर्वोच्च मिसाल है।
समाज की वरिष्ठ नेत्री अनु कक्कड़ और कामिनी सडाना ने भी समाज की ओर से शहीद भगत सिंह जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह शहीद राजगुरू शहीद सुखदेव क्रांतिकारी विचारों के देश पर मर मिटने वाले नौजवान थे हमारी सच्ची श्रद्धांजलि उनको यही होगी जो सपना इन क्रांतिकारियों ने देश के लिए देखा था और जिस रूप में यह क्रांतिकारी देश को देखना चाहते थे हम उसको पूरा करने में अपना पूर्ण प्रयास करें। देश के महान सपूतों को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार,प्रदीप कालरा डॉ संदीप कपूर प्रमोद पांधी परमानंद पॉपली अमर कुमार पार्षद परमिंदर सिंह गिल पूर्व पार्षद राजकुमार अरोड़ा रजनी वर्मा देवेंद्र चावला सतपाल अरोड़ा सरदार हरमोहन सिंह बबली महेंद्र अरोड़ा मनीष धमीजा नीलू खन्ना राजीव बजाज विकास गुलाटी शम्मी खुराना अजय नैयर और निर्मल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।