December 24, 2024 12:05 am

December 24, 2024 12:05 am

93 वर्षीय बूढ़ी माता का उत्तराखंड पौड़ी पुलिस ने कराया परिजनों से मिलन।

सम्पादक :- दीपक मदान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सुखवीर सिंह,जनपद पौड़ी गढ़वाल के कुशल नेतृत्व में एवम अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, कोटद्वार शेखर चंद सुयाल व क्षेत्राधिकारी महोदय कोटद्वार गणेश लाल कोहली व क्षेत्राधिकारी यातायात  बिभव सैनी के निकट निर्देशन में एवम ahtu प्रभारी  राजेंद्र सिंह खोलिया के प्रभार में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के अनुपालन में सीनियर सिटीजन के हरसंभव मदद की जाएं। इसी क्रम में यातायात निरीक्षक पौड़ी गढ़वाल शिवकुमार महोदय के द्वारा athu के अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह को बताया गया कि एक बुजुर्ग माता जी लालबत्ती पर मौजूद है,जो अपनी सुध बुध खोए हुए है और ठीक से अपने घर का पता नहीं बता पा रही है। लाल बत्ती चौराहे पर माता जी से प्यार से, बुजुर्ग से बच्चे कैसा लाड़- प्यार करते हुए चाय- पानी पिलाकर कर तसल्ली से अपनत्व का व्यवहार करते हुए बुजुर्ग माता जी से इनका नाम पता पूंछा गया तो अपना नाम मूर्ति देवी और केवल मोटरढांग के अलावा कुछ नहीं बता पा रही थी। माता जी को सरकारी वाहन 112 में बिठाकर मोटरढांग पहुंचकर माता जी के परिजनों की तलाश की गई तो अथक प्रयास से माता जी के नाती हर्ष कुमार पुत्र श्री दया सिंह निवासी शिवराजपुर, कोटद्वार पौड़ी मूल पता गांव महमूदपुर भिक्खा,थाना नेहटोर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश ने एकदम पहचानकर अपनी दादी को उत्तराखंड पुलिस की गोद से अपनी गोद में खुश होकर लेते हुए हर्ष कुमार ने बताया कि मेरी दादी बिना बताए नेहटोर से कोटद्वार आ गई थी,जिनकी हम काफी समय से तलाश कर रहे थे।
बूढ़ी दादी मां ने अपने घर पहुंचकर कर, अपने परिजनों को देखकर एकदम खुश होकर उत्तराखंड पौड़ी एएचटीयू और यातायात पुलिस द्वारा जो भलाई का काम किया था को अपने परिजनों को एक- एक बात बताते हुए हर पुलिस वाले को बुला बुलाकार आशीर्वाद देते हुए कहा कि ये पुलिस बहुत अच्छी है। उत्तराखंड पौड़ी पुलिस के इस कार्य की बूढ़ी माता जी के परिजन और मोहल्ला बस्ती के लोगों के काफी प्रसंशा करते हुए कहां की अब पुलिस में पहले की अपेक्षा बहुत परिवर्तन है। पुलिस का मानवीय दृष्टिकोण बहुत अच्छा है।
पुलिस टीम –
1- प्रभारी निरीक्षक यातायात शिवकमार
2- अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह एएचटीयू,कोटद्वार
3- Hc यातायात विपिन कुमार
4- कांस्टेबल सतपाल यातायात
5- चालक रोहित सैनी यातायात
6- Hg नीतीश कुमार यातायात
7- Hg कृष्णकुमार यातायात
8- Hg सूर्य प्रकाश यातायात

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *