सम्पादक :- दीपक मदान
माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन कामधेनु के उदेश्य के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के द्वारा गौतस्करी व गौकशी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कल दिनांक 23.03.2023 को थाना भगवानपुर पुलिस को चैकिंग के दौरान हल्लू माजरा चौक के पास से तीन शातिर अपूर्ण को मय वाहन पिकअप न0-यू0पी0 11 बी0टी0-3066 के पकड़ा वाहन पिक अप में 2 गोवंश पशु व पशु काटने के उपकरण मिले पूछताछ पर पकड़े तीनों अभियुक्त गणों ने बरामद गोवंश पशु ग्राम नवादा निवासी आनस के पास गोवंश की हत्या करने हेतु ले जाना बताया गोवंश पशु को वाहन पिकअप में क्रूरतापूर्वक ले जाने तथा गौकशी उपकरण की बरामदगी के आधार पर थाना भगवानपुर में अभियुक्तगणो के विरु्ध मु0अ0सं0- 157/2022 धारा 3/6/11 उ0गौ0सं0 अधि0 व 11 पशु क्र0 निवारण अधि0 पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। गिरफ्तार अभियुक्त गण में से दो के विरुद्ध उत्तर प्रदेश में आपराधिक अभियोग भी दर्ज है। बरामदा सुरक्षित गायो को ऑपरेशन कामधेनु के अन्तर्गत प्राईवेट वाहनो से झीवरहेडी गौशाला संरक्षण हेतु झुडवाया गया ।
गिरफ्तार अभि0 का नाम पता:-
1. सोएब पुत्र नसीम निवासी ग्राम रशुलपुर थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उम्र 22 वर्ष
2. शहजाद पुत्र कल्लू निवासी ग्राम रशुलपुर थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उम्र 28 वर्ष
3. लियाकत पुत्र शौकत निवासी ग्राम रशुलपुर थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उम्र 40 वर्ष
आपराधिक हतिहास
1.सोएब पुत्र नसीम निवासी ग्राम रशुलपुर थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उम्र 22 वर्ष
i—मु0अ0स0 241/19 धारा 3/5/8 गौ0 वश सरक्षण अधि0
ii–मु0अ0स0 207/20 धारा 2/3 गै0 एक्ट थाना नुकड
2.शहजाद पुत्र कल्लू निवासी ग्राम रशुलपुर थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उम्र 28 वर्ष
i—मु0अ0स0 241/19 धारा 3/5/8 गौ0 वश सरक्षण अधि0 थाना नुकड
ii—मु0अ0स0 418/20 धारा 4/20 A.ACT थाना नुकड
iii—मु0अ0स0 207/20 धारा 2/3 गै0 एक्ट थाना नुकड
iv—मु0अ0स0 519/20 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना नुकड
v—मु0अ0स0 339/20 धारा 3/11 पशु क्रुरता अधि0 थाना सरसावा
फरार अभियुक्त –
1. आनस निवासी ग्राम निवादा थाना कलियर जनपद हरिद्वार
बरामदगी का विवरण:-
1- एक पिकअप सं0- UP 11BT-3066
2- दो जिन्दा गाय
3- गौकशी उपकरण (दो लोहे की छुरी, एक लकडी का गुटका व एक कुल्हाडी )
पुलिस टीम का विवरण:-
1- उ0नि0 ऋषिकान्त पटवाल
2- का0 1588 राहुल कुमार
3- का0 956 संजय