पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी, कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर आगामी चार धाम यात्रा के सकुशल संचालन हेतु दिए गये दिशा-निर्देश तदुपरान्त विधानसभा बजट सत्र को सकुशल सम्पन्न कराने पर कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु रात्रि भोज (बड़ाखाना) का किया गया आयोजन
आज दिनाँक 24.03.2023 को पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर में समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित समस्त थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही आगामी चारधाम यात्रा के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थायें समय से पूर्ण करने के निर्देश हुए चारधाम यात्रा को लेकर जनपद पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों/कार्य योजना की समीक्षा करते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश निर्गत किए गए-
1. कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याएं पूछी गई तथा कुछ पुलिस कार्मिकों की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित किया गया तत्पश्चात पूर्व माह में हुई अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गयी।
2. गत वर्ष श्रीबद्रीनाथ धाम की यात्रा के दौरान आयी समस्याओं के सम्बन्ध में अधिकारियों/कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए सुझाव प्राप्त किये गये साथ ही गत वर्ष की भांति इस वर्ष अधिक संख्या में श्रद्धालुओं व पर्यटकों के आगमन पर उन्हें सुगम व निर्बाध यात्रा देने हेतु समर्पण और निष्ठा भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु बताया गया ताकि देश-विदेश व अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटक एवं श्रद्धालु एक अच्छा संदेश लेकर यहां से जाए।
3. समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने, नये पार्किंग स्थलों का चयन करने, यात्रा के दौरान जाम की स्थिति से निजात पाने हेतु अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
4. यात्रा के दौरान ड्यूटी में नियुक्त रहने वाले पुलिस कर्मियों, होमगार्ड व पीआरडी के जवानों को जनपद में नियुक्त एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा थानेवार आपदा उपकरणों, फर्स्ट एड, बचाव व राहत कार्यों का प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि पुलिस बल की कार्यकुशलता को बढ़ाया जा सकें।
5. चारधाम यात्रा में समय कम होने के फलस्वरूप यात्रा के निर्बाध व सफलतापूर्वक चलाए जाने को लेकर अभी से तैयारियां करने, जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक बैरियर्स/साईन बोर्ड बनवाएं जाने, होटल, टैक्सी, आदि यूनियनों के पदाधिकारियों से बैठक आयोजित कर वार्ता करने, चारधाम यात्रा मार्ग पर अनावश्यक पड़े मलबे/अवरोधकों को संबंधित विभागों से वार्ता कर हटाये जाने आदि महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश निर्गत किए गए।
6. यात्रा के दौरान वायरलेस कनेक्टिविटी को सुचारू रखने हेतु प्रतिसार निरीक्षक रेडियो को समय से सभी व्यवस्थाएं पूरी करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
7. पुलिस मुख्यालय स्तर से सम्पूर्ण राज्य में चलाये जा रहें अभियान आपरेशन मुक्ति, आपरेशन कामधेनु व गौरा शक्ति एप के प्रचार-प्रसार अभियानों की समीक्षा की गयी जिसमें संबंधित जनपद के नोडल अधिकारी को अभियानों के दौरान अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करवाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किए गए।
8. फायर सीजन के दृष्टिगत व जनपद में पिछले कुछ समय से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जाने दृष्टिगत किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहने के साथ सभी कोतवाली/थाना प्रभारी अपने-अपने थानों पर मौजूद आपदा राहत सामग्री को तैयारी हालात में रखने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही यदि किसी अन्य आपदा सामग्री की आवश्यकता हेतु प्रतिसार निरीक्षक चमोली को अवगत करने हेतु बताया गया।
9. युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति व नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने व अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये।
10. न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्टों की समय से तामील कर अधिक से अधिक वारण्टियों की गिरफ्तारी करने, विवेचनाधीन/पार्ट पेण्डिंग अभियोगों का अतिशीघ्र निस्तारण करने/थाने में जमा माल मुकदमातियों का जल्द से जल्द निस्तारण किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
11.थानों पर प्राप्त होने वाली ऑनलाइन शिकायतों, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों व डायल 112 की शिकायतों समय से नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने के दिए निर्देश दिए गए।
12. साइबर अपराधों पर फोकस करते हुये उनके द्वारा सभी को बताया गया कि समाज दिन-प्रतिदिन आधुनिक होता जा रहा है जिस कारण लोग तकनीकी/डिजिटल माध्यमों का बहुत ज्यादा प्रयोग कर रहे है जिससे साइबर अपराध दिन-प्रतिदिन बढते जा रहे है। इसके लिये साइबर सम्बन्धी मामलों पर त्वरित कार्यवाही करे एसे मामलो के सम्बन्ध में तुरन्त साइबर शाखा को सूचित करें साथ ही साइबर हेल्प लाइन नं0 1930 के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक करे साथ ही जनता के लोगों को साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक करते रहने हेतु निर्देशित किया गया।
13. समस्त थाना क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल एवं थाना क्षेत्रों में नियमित रुप से रात्रि चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
विगत माह में अपनी ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों 01- उ0नि0 राजेश सिंह – थानाध्यक्ष पोखरी 2-उ0नि0 मानवेन्द्र गुसांई – कोतवाली कर्णप्रयाग 3-उ0नि0 विनोद सिंह-कोतवाली जोशीमठ 4-अ0उ0नि0 देवेन्द्र सिंह- थाना पोखरी 5-हे0कां0 दीवान सिंह- कोतवाली कर्णप्रयाग 6- कां0 हनुमन्त रावत-कोतवाली कर्णप्रयाग 7- हे0कां0 महेन्द्र सिंह – थाना पोखरी 8- कां0 नितीश कुमार-थाना पोखरी 9- कां0 विक्रम खनेड़ा- थाना पोखरी 10- कां0 अमित घिल्डियाल- कोतवाली जोशीमठ 11- कां0 दिगपाल-कोतवाली जोशीमठ व श्री ओमप्रकाश –( स्थानीय निवासी ताली कंसारी पोखरी) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा बजट सत्र 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने पर ड्यूटीरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्सावर्धन हेतु रात्रि भोज (पुलिस भाषा में बड़ा खाने) का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को साथ भोजन किया गया। रात्रि भोज के दौरान विधानसभा बजट सत्र को सकुशल सम्पन्न होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियो को बजट सत्र को सकुशल सम्पन्न कराने पर उनकी सराहना करते हुए बधाई दी गई। साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण लगन व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपेक्षा की गई।
इस दौरान गेाष्ठी/सम्मेलन में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपेरशन नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक चमोली रविकान्त सेमवाल सहित समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।