December 23, 2024 2:19 pm

December 23, 2024 2:19 pm

थाना भगवानपुर द्वारा 01 व्यक्ति को एक नाजायज चाकू के साथ पकडा।

सम्पादक :- दीपक मदान

थाना भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा अलग अलग स्थानो पर संदिग्ध वाहन की चैकिंग के दौरान आज दिनांक 24/03/23 को खानका रोड से एक व्यक्ति अमजद पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम खानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 40 को पकडा जिसकी तलाशी पर उसकी पहनी पेन्ट के बांये सुड्डे से 01 अवैध चाकू बरामद हुआ ।जिसको मौके पर ही गिरफ्तार कर थाने लाये गये जिस पर अभि0 के विरूद्व मु0अ0स0 162/23 धारा 4/25 A.Act पजीकृत किया गया अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।

नाम पता गिरफ्तार अभि0–
1- अमजद पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम खानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 40
बरामद सामान का विवरणः-
1- 01 चाकू नाजायज बरामद होना
पुलिस टीम का विवरणः-
1-हैड कानि0 बृजपाल थाना भगवानपुर
2.- का0 1558 हरदयाल सिंह पवांर थाना भगवानपुर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *