वी.डी. टाइम्स सवांददाता
हरिद्वार। पेड़ों पर आरिया चलाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन तस्कर बागों में खड़े हरे भरे पेड़ों को तो बिना अनुमति के काट ही दे रहे थे। अब बिना अनुमति के ही बाग में खड़े सूखे एक पेड़ पर भी आरी चला डाली। उद्यान विभाग ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
इसी जगह फरवरी माह में काटे गए 20 से 25 हरे भरे पेड़ों के मामले में भी आज तक भी वन विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिससे एक वन विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा है। थाना पथरी क्षेत्र के फेरूपुर स्थित हरी एंक्लेव कॉलोनी के सामने बाग में एक आम का सूखे विशालकाय पेड़ को उद्यान विभाग व वन विभाग की बिना अनुमति के ही काट दिया गया। पेड़ पर आरी चलाकर लकड़ी ठिकाने लगा दी गई। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों को इसकी खबर तक नहीं लगी। जबकि इससे पहले भी इसी जगह के आसपास चार फरवरी को भी लगभग 20 से 25 पेड़ बिना वन विभाग की अनुमति के सागवान, नीम, शीशम, कटहल, सिंबल सहित कई प्रजातियों के पेड़ को वन तस्करों ने काट दिया था। वन तस्करों ने खेत मालिक के साथ मिलकर वहां से नामोनिशान मिटा दिया था। लेकिन सिर्फ वन विभाग के क्षेत्र वन दरोगा गौतम कुमार राठौर ने दो ही पेड़ों का खेत मालिक नोटिस भेजा था। लेकिन आज तक इस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। मामला ठंडे बस्ते में चला गया या फिर यूं कहें कि जानबूझकर इस तरफ से वन विभाग के क्षेत्र अधिकारियों ने नजरें ही हटा ली हैं। वहीं वन विभाग के क्षेत्र वन दरोगा गौतम कुमार राठौर ने बताया कि सूखे पेड़ को कोई भी काट सकता है। आम के पेड़ों पर उद्यान विभाग कार्रवाई करेगा। इससे वन विभाग का कोई लेना देना नहीं है। मुख्य उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।