December 23, 2024 5:57 pm

December 23, 2024 5:57 pm

वांछित चल रहे ndps act के अभि0 को किया गिरफ्तार।

 

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक- 29/10/22 को वादी अनीता भारती औषधि निरीक्षक जनपद हरिद्वार मय विजिलेंस टीम द्वारा थाना हाजा पर मु0अ0सं0 1025/22 धारा 420,120बी,274,275,276, भादवि व 17 व 18 औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन 1940 श्रवण कुमार आदि पंजीकृत किया गया जिस पर मौके पर ही उक्त मुकदमे से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण (1) श्रवण कुमार पुत्र बद्रीदास निवासी डुकडी तरैया , सरन बिहार हाल केयर आंफ उस्मान निकट हीरो शोरूम मक्खनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार व (2) रवि मिश्रा पुत्र प्रदीप कुमार निवासी किनौरा तरबगंज गौडा उ0प्र0 हाल केयर आंफ मौ0 इसरार इफफो सोसाईटी के पीछे मक्खनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार गिरफ्तार किये जा चुंके है।वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान के परिणाम स्वरूप दिनांक- 29/03/23 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे है । अभि0 रजनीश शर्मा पुत्र कीमती लाल शर्मा नि0 आर्य नगर ज्वालापुर हाल निवासी मन्दाकनी कालोनी कोतवाली रूडकी जिला हरिद्वार उम्र 40 वर्ष स0मु0अ0सं0 1025/22 धारा 420,120बी,274,275,276, भादवि व 17 व 18 औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन 1940 को मन्दाकनी कालोनी रूडकी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। व ।अभि0 को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

बरामद सामान का विवरणः-
1- एक आईफोन व एक किपैड फोन

पुलिस टीम का विवरणः-

1व0उ0नि0 सतेन्द्र सिंह बुटोला
2-अ0उ0नि0 राकेश डिमरी
3- हे0का0 246 विनोद कुमार
4-का0 354 उवैदुल्ला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *