December 23, 2024 5:22 pm

December 23, 2024 5:22 pm

BREAKING NEWS: लंबे समय से सड़कें जर्जर नहीं हो रही कोई सुनवाई अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल l

संपादक दीपक मदान

आज दिनांक 04/4/2023 को शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने सराय बायपास रोड के एक वर्ष से अधिक समय से बहुत अधिक क्षतिग्रस्त होने के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता और उप जिलाधिकारी महोदय को सड़क पुनः बनवाने हेतु पत्र लिखा ।

अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवम महामंत्री विक्की तनेजा ने बताया कि पिछले एक वर्ष से अधिक का समय हो गया है सराय बायपास रोड खस्ता हाल हो रखी है, उस सड़क के दोनों ओर कम से कम 10 आवासीय कॉलोनी बनी हुई है, 3 स्कूल बने हुए है, अनेक व्यवसायिक प्रतिष्ठान बने हुए है । 20000 से अधिक की आबादी वहां आसपास निवास करती है । सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण आए दिन वहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं । ये सड़क 4 वर्ष पूर्व जब स्वीडन के राजा रानी सराय ग्राम में कूड़ा के एक प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने आए थे, उस समय सिंचाई विभाग द्वारा 2 दिन में तैयार कर दी गई थी, तब गुणवत्ता के हिसाब से कार्य नही हुआ था, उसके एक दो साल बाद से ही ये सड़क पुनः टूटनी शुरू हो गई थी एवम आज सड़क बहुत बुरे हाल में है । ये सड़क हरिलोक तिराहे से लेकर अनेक ग्रामों को जोड़ती हुई जाती है ।
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता से पूर्व में भी मौखिक निवेदन किया गया था, तब उन्होंने कार्य प्रतिक्षा सूची में होना बताया था, अभी श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय श्री पूरन सिंह राणा को भी इस विषय में अवगत करवाया गया है और शीघ्र सड़क बनवाने की मांग की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *